Rajasthan DA Hike: बड़ी खबर! राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, भजन लाल सरकार ने महंगाई भत्ते में 9 फीसदी की बढ़ोतरी

राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। राज्य की भजन लाल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। बता दे की राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 9 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

इस संबंध में सरकार ने आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। जिसमे राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते को 230 फीसदी से बढ़ाकर 239 फीसदी करने का ऐलान किया है। राजस्थान की भजन लाल सरकार ने अपना पहला पूर्ण बजट पेश करने से पहले अपने सरकारी कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है।

राज्य सरकार ने शुक्रवार को छठे वेतन आयोग के अंतर्गत आने वाले सभी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 9 फीसदी की बढ़ोतरी की है। आइए जानते है संबंधित पूरी खबर –

1 जनवरी 2024 से होगा लागू

राज्य सरकार द्वारा किया गया यह बदलाव 1 जनवरी 2024 से लागू माना जाएगा। ऐसे में 1 जनवरी से लेकर 29 फरवरी की अवधि तक के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि की राशि राजस्थान सरकारी सेवक सामान्य भविष्य निधि नियम, 2021 के प्रावधानों के अनुसार जीपीएफ खाते में जमा की जाएगी। इसके अलावा नकद भुगतान 1 मार्च से स्वीकार्य होगा। यानी की मार्च 2024 का वेतन 1 अप्रैल 2024 को दिया जाएगा।

अक्टूंबर में हुई थी 4% की बढ़ोतरी

जैसा की हम जानते है विधानसभा चुनाव से पहले अक्टुम्बर माह में भजन लाल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। इस बढ़ोतरी से राज्य के 8 लाख सरकारी कर्मचारियों और 4 लाख पेंशनर्स को लाभ मिला था।

आचार संहिता होने के बावजूद भी सरकार ने निर्वाचन विभाग को इसकी अनुमति के लिए प्रस्ताव भेजा था। विभाग ने इसकी अनुमति दे दी थी। इसके बाद ही वित्त विभाग ने आदेश जारी कर राज्य के कर्मचारियों को खुशखबरी दी थी।

Related Post  Rajasthan BSTC Pre Deled Cut Off 2024: यहाँ से चेक करे राजस्थान बीएसटीसी प्री डी.एल.एड परीक्षा 2024 की कट ऑफ

3 जुलाई से विधानसभा का सत्र शुरू

जानकारी के लिए हम आपको बता दे की 3 जुलाई से राजस्थान विधानसभा का दूसरा सत्र शुरू होने वाला है। इस दौरान 10 जुलाई को राजस्थान की वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम दिया कुमारी भजन लाल सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रही है। इससे पहले राज्य सरकार ने कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है।

Leave a Comment