Commercial Gas Cylinder New Rate: राजस्थान में गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, नई दरे लागू, जानिए आपके शहर में कितने में मिल रहा है गैस सिलेंडर

WhatsApp Group Join Now

राजस्थान में गैस सिलेंडर की दरों को लेकर ताजा खबर सामने आई है। बता दे की राजस्थान में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कमी की गई है। कमर्शियल गैस सिलेंडर को सस्ता किया गया। कमर्शियल गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं को यह एक बड़ी राहत मिली है।

जानकारी के लिए बता दे की तेल कम्पनियो ने 19 किलो गैस सिलेंडर की दरों में 30 रुपए प्रति सिलेंडर तक कटौती की है। इन गैस सिलेंडरों की संशोधित दरे आज से लागु की गई है। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की दरों में कोई कमी नहीं आई है, इनकी कीमत यथावत है।

बता दे की घरेलू गैस सिलेंडर 806.50 रुपए प्रति किलो ही रहेगा जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर 30 रुपए सस्ता हुआ है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की दरों में कमी होने से रेस्टोरेंट और ढाबा चलाने वाले को काफी फायदा हुआ है। कमर्शियल गैस सिलेंडर के सस्ता होने के बाद अब राजस्थान में भी सूचि जारी कर दी गई है।

प्रत्येक जिले में कमर्शियल गैस की कीमत को इस सूचि में दर्शाया गया है। बता दे की कमर्शियल गैस सिलेंडर की दरों में कटौती होने के बाद राजस्थान में सबसे महँगा गैस सिलेंडर प्रतापगढ़ में 1782 रुपए में मिल रहा है। वही सबसे सस्ता सिलेंडर अजमेर में मिल रहा है जिसकी कीमत 1620 रुपए है।

एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर फेडरेशन के अध्यक्ष दीपक गहलोत ने बताया की कमर्शियल गैस की कीमत में कमी करने के बाद अब जयपुर में इसकी कीमत 1668 रुपए हो गई है।

ये है नई कीमते (19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर)

अजमेर 1620 रुपए
अलवर 1703.50 रुपए
बांसवाड़ा 1743.50 रुपए
बांरा 1708.50 रुपए
बाड़मेर 1712.50 रुपए
ब्यावर 1622.50 रुपए
भरतपुर 1690 रुपए
भीलवाड़ा 1654.50 रुपए
बीकानेर 1702.50 रुपए
बूंदी 1709 रुपए
चित्तौड़गढ़ 1762 रुपए
चूरू 1730 रुपए
दौसा 1671.50 रुपए
डीग 1696.50 रुपए
धौलपुर 1701.50 रुपए
दूदू 1671.50 रुपए
डूंगरपुर 1772.50 रुपए
गंगानगर 1732 रुपए
गंगापुर 1685 रुपए
हनुमानगढ़ 1730 रुपए
जयपुर 1668 रुपए
जैसलमेर 1705.50 रुपए
जालोर 1717.50 रुपए
झालावाड़ 1718.50 रुपए
झुंझुनू 1701.50 रुपए
जोधपुर 1680 रुपए
करोली 1703 रुपए
कोटा 1709 रुपए
नागौर 1647.50 रुपए
पाली 1685.50 रुपए
प्रतापगढ़ 1782 रुपए
राजसमंद 1762 रुपए
सीकर 1672.50 रुपए
टोंक 1685 रुपए
उदयपुर 1744.50 रुपए

Leave a Comment

Join WhatsApp