Rajasthan New Electricity Rates: 1 अगस्त से राजस्थान में लागू होगी बिजली की नई दरे, आदेश जारी

राजस्थान विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की नई दरे को लागू करने को लेकर अपना आदेश जारी कर दिया है। 1 अगस्त से राजस्थान में बिजली की नई दरे लागू हो जाएगी। आयोग ने बिजली की यूनिट की दरे नहीं बदली है लेकिन फिक्स चार्ज को बढ़ा दिया गया है।

इससे अब सितंबर और अक्टूबर में आने वाले बिलो में काफी असर दिखेगा। राजस्थान में उद्योगों को मिलने वाली छूट भी नए टेरिफ प्लान में भी बदलाव किया है। रात को बिजली का उपयोग करने वाले उद्योगों को 7.5% की छूट मिलती थी।

अब दिन के समय में 12 से 4 बजे के इस्तेमाल करने पर छूट दी जाएगी। बिजली का इस्तेमाल करने वाले औद्योगिक उपभोक्ताओं को यूनिट दरों में 10 फीसदी की छूट दी जाएगी। आइए जानते है बिजली की नई दरों के बारे में विस्तार से –

घरेलू बिजली उपभोग पर ये बदलाव

  • 50 यूनिट तक खर्च करने वाले बीपीएल उपभोक्ताओं से 100 रुपए से बढ़ाकर 150 रुपए कर दिया गया।
  • 50 यूनिट तक खर्च करने वाले सामान्य उपभोक्ताओं से 125 रुपए से बढ़ाकर 150 रुपए कर दिया गया।
  • 150 यूनिट तक खपत करने वाले बिजली उपभोक्ताओं से फिक्स चार्ज 230 रुपए से बढाकर 250 रुपए किया गया।
  • 300 यूनिट तक खपत करने वाले बिजली उपभोक्ताओं से फिक्स चार्ज 275 रुपए से बढाकर 300 रुपए किया गया।
  • 500 यूनिट तक खपत करने वाले बिजली उपभोक्ताओं से फिक्स चार्ज 345 रुपए से बढाकर 400 रुपए किया गया।
  • 500 यूनिट से अधिक खपत करने वाले बिजली उपभोक्ताओं से फिक्स चार्ज 400 रुपए से बढाकर 450 रुपए किया गया।
Related Post  Bharat Band: भारत बंद! क्यों है आज भारत बंद? क्या रहेगा बंद और क्या रहेगा खुला जानिए पूरी खबर

रोड लाइट और इवी चार्जिंग स्टेशन पर ये बदलाव

  • प्रति बल्ब पॉइंट का फिक्स चार्ज 115 रुपए से बढ़ाकर 130 रुपए किया गया। (1 लाख से कम आबादी वाले शहरों में)
  • प्रति बल्ब पॉइंट का फिक्स चार्ज 145 रुपए से बढ़ाकर 160 रुपए किया गया। (1 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में)
  • इवी चार्जिंग स्टेशन के LT श्रेणी के कनेक्शन में फिक्स चार्ज को 40 रुपए प्रति HP से बढ़ाकर 45 रुपए प्रति HP किया गया।
  • इवी चार्जिंग स्टेशन के LT श्रेणी के कनेक्शन में फिक्स चार्ज को 135 रुपए प्रति HP से बढ़ाकर 150 रुपए प्रति HP किया गया।

उद्योगों के लिए ये बदलाव

  • लघु उद्योग में प्रति कनेक्शन 80 रुपए प्रति HP था इसे बढ़ाकर 90 रुपए प्रति HP किया गया। (500 यूनिट तक खपत)
  • लघु उद्योग में प्रति कनेक्शन 110 रुपए प्रति HP था इसे बढ़ाकर 120 रुपए प्रति HP किया गया। (500 यूनिट से अधिक खपत)
  • एलटी मध्यम उद्योग में फिक्स चार्ज 115 रुपए प्रति HP से 130 रुपए प्रति HP किया गया।
  • एलटी लाइन से मिश्रित भर वाले कनेक्शन फिक्स चार्ज 105 रुपए प्रति HP से 115 रुपए प्रति HP किया गया।
  • एचटी लाइन के मिश्रित भार वाले कनेक्शन में फिक्स चार्ज 215 रुपए प्रति HP से 240 रुपए प्रति HP किया गया।

Leave a Comment