टेलीकॉम सेक्टर की सभी कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए है। महंगे रिचार्ज प्लान को देखते हुए लोग अब बीएसएनएल के सस्ते रिचार्ज प्लान की ओर अग्रसर हो रहे है। लोग अब बीएसएनएल की सेवाओं का आनंद उठाना चाहते है। यह कम्पनी 28 दिन का सस्ता रिचार्ज प्लान दे रही है।
टेलीकॉम सेक्टर की अन्य कंपनियों की तुलना में यह सस्ता रिचार्ज प्लान पेश कर रही है। बीएसएनएल अपने यूजर को फ्री कालिंग के साथ ही प्रतिदिन 2GB डाटा प्रदान कर रही है। बीएसएनएल ने अपने यूजर को हाई स्पीड देने के लिए 4G सेवा भी इसी महीने लांच की है।
इस स्पीड को जल्द ही सभी राज्यों में शुरू किया जाएगा ताकि सभी को हाई स्पीड के साथ में इंटरनेट की सुविधाए मिल सके। अन्य टेलीकॉम कम्पनियो के महंगे प्लान को देखते हुए लोगो का झुकाव अब बीएसएनएल कम्पनी की सीम की ओर हो रहा है।
बीएसएनएल कम्पनी के पास 200 रुपए से कम के कई रिचार्ज प्लान मौजूद है। जिनमे 28 दिन की वैलिडिटी मिल जाती है और रोजाना फ्री कॉलिग की सुविधा भी मिल जाती है। आइए जानते है बीएसएनएल के 28 दिनों के रिचार्ज प्लान के बारे-
बीएसएनएल के 28 दिन वाले सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान
टेलीकॉम सेक्टर की अन्य कंपनियों के महंगे प्लान से छुटकारा पाने के लिए आप बीएसएनएल के साथ जुड़ सकते हो। बीएसएनएल आपको सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है। इन सस्ते रिचार्ज प्लान के जरिए आप इंटरनेट का आनंद ले सकते हो। आइए जानते है बीएसएनएल के इन रिचार्ज प्लान के बारे में-
बीएसएनएल का 139 रुपए का रिचार्ज प्लान
- वैधता- 28 दिन
- लोकल और एसटीडी वॉइस कॉल- अनलिमिटेड
- डेटा- 1.5 GB प्रतिदिन
बीएसएनएल का 184 रुपए का रिचार्ज प्लान
- वैधता- 28 दिन
- लोकल और एसटीडी वॉइस कॉल- अनलिमिटेड
- डेटा- 1 GB प्रतिदिन
- एसएमएस- 100 प्रतिदिन
बीएसएनएल का 185 रुपए का रिचार्ज प्लान
- वैधता- 28 दिन
- लोकल वॉइस कॉल- अनलिमिटेड
- डेटा- 1 GB प्रतिदिन
- एसएमएस- 100 प्रतिदिन
बीएसएनएल का 186 रुपए का रिचार्ज प्लान
- वैधता- 28 दिन
- सभी नेटवर्क पर वॉइस कॉल- अनलिमिटेड
- डेटा- 1 GB प्रतिदिन
- एसएमएस- 100 प्रतिदिन
बीएसएनएल का 187 रुपए का रिचार्ज प्लान
- वैधता- 28 दिन
- लोकल वॉइस कॉल- अनलिमिटेड
- डेटा- 1.5 GB प्रतिदिन
- एसएमएस- 100 प्रतिदिन
बीएसएनएल का 199 रुपए का रिचार्ज प्लान
- वैधता- 30 दिन
- सभी नेटवर्क पर वॉइस कॉल- अनलिमिटेड
- डेटा- 2 GB प्रतिदिन
- एसएमएस- 100 प्रतिदिन
I have 2+ years of experience in writing content around topics Sarkari Jobs, Sarkari Yojana, Career, Education Updates etc.