Rajasthan Govt Jobs Update: सीएम भजन लाल शर्मा ने भर्तियों पर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या बोले सीएम भजन लाल

राज्य सरकार प्रदेश के युवाओ और महिलाओ के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओ का संचालन कर रही है। राज्य की भजन लाल सरकार अपना पहला पूर्ण बजट पेश करने वाली है। ऐसे में सरकार का सबसे ज्यादा फोकस इस बार प्रदेश के युवाओ और महिलाओ पर रहने वाला है।

युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए सरकार हर साल भर्तियों का पिटारा खोलेगी। सीएम भजन लाल शर्मा ने बजट से पहले ऐसे संकेत दिए है। युवाओ को भर्तियों की सौगात मिलती रहेगी जिससे की वे रोजगार के अवसर प्राप्त कर सके।

सीएम भजन लाल शर्मा ने सरकारी नोकरियो पर अपना बयान देते हुए कहा है की प्रदेश के युवाओ को नौकरी देने के लिए इस वर्ष 70 हजार पदों पर भर्तियां ली जाएगी। इसके आलावा प्रदेश के युवाओ को निजी क्षेत्र में करियर स्थापित करने हेतु मार्गदर्शन देने के लिए प्रत्येक संभाग मुख्यालयो पर युवा साथी केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

सीएम भजन लाल ने कहा की पिछली सरकार ने हमारे युवा स्टूडेंट को काफी निराश किया है। कई सारे पेपर लीक के मामले सामने आए है। पेपर लीक के इन मामलो को देखते हुए कड़ी मेहनत करने वाले युवाओ का मनोबल टूट गया है। हमारी सरकारी बनते ही पेपर लीक के मामलो को रोकने के लिए एक्शन लिया गया।

पेपर लीक के मामले को रोकने के लिए हमारी सरकार ने एसआईटी गठित की। एसआईटी ने ठोस कार्रवाई की और 108 आरोपियों को पेपर लीक और अन्य अनियमितताओं के संबंध में गिरफ्तार किया। सीएम भजन लाल शर्मा ने युवाओ के उत्साह को बढ़ाते हुए कहा की पेपर लीक के आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment