वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को बजट 2024-25 पेश किया। इस बजट में केंद्र सरकार ने किसानो, महिलाओ, युवाओ समेत सभी वर्गो के लिए बड़ी घोषणाए की है। देश के किसानो के लिए भी कई तरह की घोषणाए की गई। बजट पेश होने से पहले किसानो ने सरकार से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि को बढ़ाने की मांग की थी।
अब कई किसानो के मन में यह सवाल है की क्या इस मांग को लेकर सरकार ने कोई घोषणा की है या नहीं? बजट से पहले और इसके बाद में सोशल मीडिया के द्वारा कई सारी अफवाहे चलाई जा रही थी। लेकिन यह साफ नहीं हो पाया की सरकार ने पीएम किसान योजना की राशि को बढ़ाने को लेकर कोई फैसला लिया है या नहीं।
दरअसल, पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को हर साल 6000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है। पीएम किसान योजना की यह आर्थिक सहायता राशि तीन किस्तों में किसानो को ट्रांसफर की जाती है। प्रत्येक क़िस्त चार माह के अंतराल में किसानो के खातों में भेज दी जाती है। लेकिन बजट से पहले किसानो की सरकार से यह मांग थी की पीएम किसान योजना की राशि को बढ़ाई जाए, 6000 राशि को बढ़ाकर 8 से 10 हजार रुपए किए जाए। आइए जानते है पूरी सच्चाई-
क्या पीएम किसान योजना की राशि को बढ़ाई गई?
बजट से पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि बढ़ाने को लेकर कर सारी बाते चल रही थी। जानकारी के लिए बता दे की सरकार ने बजट में इस योजना को लेकर अपना कोई फैसला नहीं सुनाया है। यानी की अब पीएम किसान योजना के तहत किसानो को पहले की तरह 6000 रुपए की राशि ही मिलेगी।
पीएम किसान योजना की राशि को बढ़ाने को लेकर काफी अफवाहे चल रही थी। अब तक इस योजना के तहत किसानो को 17 किस्तें ट्रांसफर कर दी गई है। अब किसानो को 18वीं किस्त के आने का इन्तजार है। जल्द ही सितंबर-अक्टूबर माह में 18वीं किस्त को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। पीएम मोदी ने 18 जून 2024 को पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त किसानो के खातों में ट्रांसफर की थी।
पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
- सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर ले।
- इसके बाद किसान कॉर्नर के विकल्प पर क्लीक कर ले।
- क्लीक करने के बाद ‘न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन’ के विकल्प पर क्लीक कर ले।
- आपको ग्रामीण किसान पंजीकरण या शहरी किसान पंजीकरण चुन लेना है।
- इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर प्रदेश का नाम दर्ज करना है और OTP भेज दे।
- आपको इस ओटीपी को वेरिफाई कर लेना है।
- इसके बाद आपको पूछी जाने वाली अन्य जानकारी दर्ज करनी है।
- दर्ज करने के बाद आपको ‘आधार वेरिफिकेशन के लिए सबमिट करें’ पर क्लीक करे ,
- आधार वेरिफाई होने के बाद आपको जमीन की डिटेल और अन्य दस्तावेज उपलोड करने है और सेव करने है।
I have 2+ years of experience in writing content around topics Sarkari Jobs, Sarkari Yojana, Career, Education Updates etc.