Bank Holidays September 2024: सितंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए किस दिन रहगे बैंको में छुट्टिया

WhatsApp Group Join Now

यदि आपको भी अपने बैंक से संबंधित कोई काम पुरे करने है तो सबसे पहले आप बैंक हॉलिडे की लिस्ट देख ले। इस महीने बैंक में 15 दिनों का अवकाश रहने वाला है।

त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है ऐसे में इन त्योहारों पर बैंक में अवकाश रहेगा। रविवार के अलावा अन्य दिन भी बैंक में अवकाश रहने वाला है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बैंक में छुटियों की लिस्ट जारी की है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार अलग अलग राज्यों में त्योहारों के कारण छुटिया रहने वाली है।

यदि आप भी बैंक में जाने का सोच रहे हे तो बैंक जाने से पहले आप बैंक अवकाश की लिस्ट जरूर चेक करे। ताकि आपको कोई समस्या न हो।

आइए जानते है सितंबर माह में किस किस दिन बैंक में छुट्टियां रहने वाली है। आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े।

सितंबर महीने में कुल 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक ने सितंबर माह के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक़ सितंबर माह में कुल 15 दिनों का बैंक में अवकाश रहने वाला है।

इन छुट्टियों में रविवार और दुसरा और चौथा शनिवार के आलावा अन्य दिन भी शामिल है। इन दिनों सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे। आप अपने बैंक से संबंधित काम करने के लिए सबसे पहले बैंक अवकाश की लिस्ट चेक ककर ले।

इस छुट्टियों में राष्ट्रीय और स्थानीय क्षेत्र की छुटिया शामिल है। हर हफ्ते रविवार के अलावा त्योहारों पर भी बैंक बंद रहेंगे।

Related Post  IGNOU Admission 2024: इग्नू ने लांच किए 14 नए पीजी/मास्टर्स कोर्सेज, जानिए क्या है यह नए कोर्सेज और आवेदन की प्रक्रिया

सितंबर 2024 में बैंक अवकाश की लिस्ट

दिनांक वार अवकाश का कारण
1 सितंबर 2024 रविवार रविवार
4 सितंबर 2024 बुधवार श्रीमंता शंकरदेव की तिरुभव तिथि (असम)
7 सितंबर 2024 शनिवार गणेश चतुर्थी (महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना,आंध्र प्रदेश और गोवा)
8 सितंबर 2024 रविवार रविवार
14 सितंबर 2024 शनिवार दुसरा शनिवार
15 सितंबर 2024 रविवार रविवार
16 सितंबर 2024 सोमवार ईद-ए-मिलाद (उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, झारखंड,उत्तराखंड,मिजोरम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, जम्मू, केरल, छत्तीसगढ़)
17 सितंबर 2024 मंगलवार मिलाद-उन-नबी (छत्तीसगढ़ और  सिक्किम)
18 सितंबर 2024 बुधवार पंग-ल्हाबसोल (सिक्किम)
20 सितंबर 2024 शुक्रवार ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (जम्मू-कश्मीर और श्रीनगर)
21 सितंबर 2024 शनिवारश्री नारायण गुरु समाधि दिवस (केरल)
22 सितंबर 2024 रविवार रविवार
23 सितंबर 2024 सोमवार महाराजा हरि सिंह जी के जन्मदिन (जम्मू कश्मीर और श्रीनगर)
28 सितंबर 2024 शनिवार चौथा शनिवार
29 सितंबर 2024 रविवार रविवार

Leave a Comment

Join WhatsApp