पेंशनर्स और फैमिली पेंशन प्राप्त करने वालो के लिए के जरुरी खबर है। सरकार ने इसके बारे में एक नया अपडेट जारी किया है। यदि आपके भी परिवार में किसी को पेंशन मिल रही है तो सावधान हो जाए। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से फ्रॉड कॉल आ रहे है।
इनके द्वारा पेंशनर्स से पीपीओ नंबर, जन्मतिथि और बैंक अकाउंट की जानकारी मांगी जा रही है। आपको भी यदि ऐसा कोई कॉल आए तो आप इनके झांसे में न आए। फ्रॉड कॉल करने वाले आपके अकाउंट को खाली कर सकते है। एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसे लोग बुजुर्गो और पेंशनर्स को अपना निशाना बना रहे है।
सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस ने जारी किया बयान
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस ने बयान जारी किए है। उन्होंने बताया की फ्रॉड कॉल करने वाले खुद को सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस, भीकाजी कामा प्लेस, नई दिल्ली का अधिकारी बता रहे है।
पेंशनर्स से संपर्क कर रहे है और वो इनको निशाना बना रहे है। फ्रॉडस्टर ट्सएप (WhatsApp), ईमेल (Email), एसएमएस (SMS) के जरिए फॉर्म भेज रहे है और उनको यह फॉर्म भरने के लिए बोल रहे है। इसके आलावा यह भी बता रहे है की यदि आप इस फॉर्म को नहीं भरते है तो आपकी पेंशन को अगले महीने से बंद कर दी जाएगी।
इसीलिए ऐसे फ्रॉड कॉल से सावधान रहे। आप इन कॉल के झांसे में न आए। सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस ने इस प्रकार के कॉल से बचने के लिए सलाह दी है। आप इन कॉल से बचकर अपने पेसो को सुरक्षित रख सकते है। सीपीओ ने कहा की पेंशनर्स और फॅमिली पेंशनर्स को इस प्रकार के कॉल आने पर किसी भी प्रकार का पीपीओ नंबर, जन्मतिथि और अकाउंट नंबर नहीं देना है। यह आपके लिए नुकसान हो सकता है।
किसी से भी शेयर न करे यह डिटेल
सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस ने सभी पेंशनर्स और फॅमिली पेंशनर्स को सलाह दी है की आप इन कॉल के झांसे में न आए और सावधान रहे। यदि आपसे फ़ोल कॉल या व्हाट्सअप या ई मेल से आपके पीपीओ नंबर, जन्म तारिख या आकउंट की जानकारी मांगी जाती हे या किसी भी प्रकार का फॉर्म भरने के लिए बोला जाता है तो आप न भरे। सीपीएओ ने सभी सीपीपीसी से कहा है कि वह सभी पेंशनर्स से सतर्क रहने के लिए कहें।
I have 2+ years of experience in writing content around topics Sarkari Jobs, Sarkari Yojana, Career, Education Updates etc.