सरकारी स्कूलो में पढ़ने वाले बच्चो के स्वास्थ्य परिक्षण के लिए सरकार ने एक नया मोबाइल एप्प लांच किया है जिसका नाम शाला स्वास्थ्य परिक्षण मोबाइल एप्प है। इस एप्प के जरिए करीब 81 लाख बच्चो के स्वास्थ्य परिक्षण किए जाएंगे। इस एप्प के माध्यम से 70 प्रश्नो के आधार पर पेपरलेस सर्वेक्षण होगा और बच्चो में रोग की पहचान कर सलाह दी जाएगी।
इस एप्प का लाभ 72 हजार सरकारी विद्यालयों के बच्चो को मिलेगा। शाला स्वास्थ्य परिक्षण मोबाइल एप्प का शुभारंभ सोमवार को जयपुर में किया गया था। अब मोबाइल एप के जरिए बच्चो का स्वास्थ्य परिक्षण हो सकेगा। यह परीक्षण 31 अगस्त तक किया जाएगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल शासी परिषद की 100वीं साधारण सभा में शामिल हुए थे।
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने विद्यालयों में संचालित वाचनालयों और पुस्तकालयों में छात्रों के लिए प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक पुस्तकें भी उपलब्ध करवाई जाएगी। छात्रों के सर्वांगीण विकास और पठन-पाठन की रूचि बढ़ाना इसका उद्देश्य है। पाठ्यक्रम की गुणवत्ता सुधार में भी फोकस किया जाएगा। इसके आलावा समय पर पुस्तके भी पहुंचाई जाएगी।
I have 2+ years of experience in writing content around topics Sarkari Jobs, Sarkari Yojana, Career, Education Updates etc.