CM Kisan Samman Nidhi Yojana: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने दी तीन बड़ी सौगाते, प्रदेश के किसानो की हुई मौज

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आज किसानो को बड़ी सौगात दी है। सीएम भजन लाल ने मुख्यमंत्री किसान सम्मान न निधि योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत किसानो को सालाना 2 हजार रुपए दिए जाएंगे।

वे किसान जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे है उन्हें सीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत दो हजार रुपए की अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाएगी।

सीएम भजन लाल शर्मा ने टोंक के एक कार्यक्रम में सीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत प्रदेश के लाखो किसानो को फायदा मिलेगा।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कार्यक्रम में आए किसानो से संवाद भी किया। इस कार्यक्रम में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री, कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री, उर्जा मंत्री सहित अन्य मंत्री मौजूद थे।

सीएम भजन लाल शर्मा ने सीएम किसान निधि योजना के पात्र किसानो के खातों में डीबीटी के माध्यम से राशि ट्रांसफर की। इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि को प्रथम किश्त के रूप में 1000 रुपए व 500-500 रुपए की दो किश्ते जारी की।

राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सफल क्रियान्वन के लिए नोडल विभाग के तौर पर सहकारिता विभाग को रखा गया है।

योजना का लाभ 65 लाख किसानो को मिला

राज्य सरकार ने अपने प्रदेश के 65 लाख किसानो को इस योजना का लाभ दिया है। योजना के तहत प्रथम किश्त के रूप में सरकार ने 650 करोड़ रुपए की राशि को किसानो के बैंक खातों में सीधा ट्रांसफर किया है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे 65 लाख किसानो को इस योजना का फायदा मिला है।

Related Post  RPF SI Exam Date 2024: आरपीएफ एसआई परीक्षा तिथि घोषित, जानिए एसआई के लिए किस दिन होगा एग्जाम

दिए 3-3 लाख रुपए

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने इस कार्यक्रम के दौरान 51 महिला ग्राम सेवा सहकारी समितियों को 3-3 लाख रुपए का हस्तानांतरण किया।

इन सहकारी समितियों का संचालन एंव इनका प्रबंधन महिलाओ के द्वारा ही किया जाएगा। इन समितियों के गठन से महिलाए आत्मनिर्भर बनेगी। उनके नेतृत्व क्षमता का विकास होगा।

अपने विकास और कल्याण के लिए खुद निर्णय ले सकेगी। इसके साथ ही सीएम भजन लाल शर्मा ने इस कार्यक्रम में 21 कस्टम हायरिंग सेंटरों की भी सौगात दी।

जानकारी के लिए बता दे की कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने के लिए प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समीति को 8 लाख रुपए की अनुदान राशि दी जाएगी।

Leave a Comment