राजस्थान शिक्षा विभाग के द्वारा एक बड़ा कदम उठाया जाएगा। अब शिक्षा विभाग शिक्षकों की कमी को पूरा करने जा रही है। शिक्षा विभाग द्वारा 37 हजार शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर लिस्ट तैयार कर रही है। अब इन शिक्षकों को अलग अलग जगह पर लगाए जाएंगे। दरअसल, कई विद्यालय ऐसे है जहाँ पर अतिरिक्त शिक्षक लगे हुए है और कई ऐसे विद्यालय भी है जहाँ शिक्षकों की कमी है।
शिक्षकों की कमी के कारण स्टूडेंट अपना सिलेबस पूरा नहीं कर पाते है। ऐसे में शिक्षा विभाग अब इस कमी को पूरा करेगी। टीचर ट्रांसफर को लेकर जानकारी अभी कुछ दिनों पहले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दी है। शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने एक नई घोषणा की थी। मंत्री मदन दिलावर ने कहा की जो अध्यापक स्कूल में अपने पौधारोपण के लक्ष्य को पूरा करेगा उस अध्यापक को अपने ट्रांसफर मेरिट में 5 अंक एक्स्ट्रा मिलेंगे।
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा की जो विद्यार्थी पौधरोपण के लक्ष्य को पूरा करेगा उसे पर्यावरण विषय में 5 अंक ज्यादा दिए जाएंगे। इसके आलावा जो ग्राम पंचायत कम से कम 50 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा करेगी उसको सरकार विकास कार्य के लिए 10 लाख रुपए अतिरिक्त देगी।
अतिरिक्त टीचर का होगा ट्रांसफर
राजस्थान सरकार अब ऐसे शिक्षकों की सूचि तैयार कर रही है जो किसी विद्यालय में अतिरिक्त लगे हुए है। इन शिक्षकों को ट्रांसफर ऐसे स्कूल में किया जाएगा जहाँ शिक्षकों की कमी चल रही है। बता दे की राजस्थान में स्कूल क्रमोन्नत होने या महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल में बदलने से कई शिक्षक अतिरिक्त ही चुके है।
अब जब यह खबर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के पास पहुंची तो उन्होंने अधिकारियो से ऐसे शिक्षकों की सूचि तैयार करने के निर्देश दिए है। जब यह सूचि तैयार की गई तो देखा गया की प्रदेश में 37 हजार ऐसे शिक्षक है जो अतिरिक्त लगे हुए है। जिन स्कूलो में टीचर का पद रिक्त है वहाँ इन अतिरिक्त टीचर को वेतन दिया जा रहा है। अब जल्द ही शिक्षा विभाग टीचर को ट्रांसफर करेगी।
I have 2+ years of experience in writing content around topics Sarkari Jobs, Sarkari Yojana, Career, Education Updates etc.