RPSC 2nd Grade Teacher New Syllabus 2024: राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर का नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहाँ से करे पीडीएफ डाउनलोड

WhatsApp Group Join Now

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के द्वारा सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती का नया सिलेबस और परीक्षा का पैटर्न जारी कर दिया है। अब जल्द ही राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा सेकंड ग्रेड के आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।

जिसका इंतजार लाखो अभ्यर्थियों को है। यदि आप भी सेकंड ग्रेड परीक्षा की तैयारी कर रहे हो और आरपीएससी के द्वारा जारी नए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी लेना चाहते हो तो आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

इसके साथ ही हम आपको अंत में पीडीएफ डाउनलोड करने की लिंक भी प्रोवाइड करवाएंगे जिसके माध्यम से आप आसानी से एग्जाम के सिलेबस को डाउनलोड कर सको और बेहतर तैयारी कर सको।

RPSC 2nd Grade Teacher Syllabus 2024

जानकारी के लिए बता दे की सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती 2024 में दो पेपर आयोजित करवाए जाएंगे। पहला पेपर सामान्य ज्ञान का होगा तो वही दूसरा पेपर चुने गए विषय का होगा। इस परीक्षा में गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग के रूप में 0.33 अंक काटे जाएंगे। आइए जानते है परीक्षा के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में –

परीक्षाप्रश्नों की संख्याअंक
पेपर-I (सामान्य ज्ञान)100200
पेपर-II (चुना गया विषय)150300

पेपर-I: सामान्य ज्ञान

विषयटॉपिक
राजस्थान का सामान्य ज्ञानभौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक ज्ञान
विश्व और भारत का सामान्य ज्ञानभौतिक विशेषताएँ, जलवायु, जल निकासी, वनस्पति, कृषि, पशुधन, जनसंख्या वितरण
शैक्षिक मनोविज्ञानविकास, व्यक्तित्व, बुद्धिमत्ता, प्रेरणा, व्यक्तिगत भिन्नता

पेपर-II: चुना गया विषय

विषयटॉपिक
माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर का ज्ञानप्रासंगिक विषय-वस्तु
स्नातक स्तर का ज्ञानप्रासंगिक विषय-वस्तु
शिक्षण विधियाँप्रासंगिक विषय की शिक्षण पद्धतियाँ

हिंदी

खंडविषय
खंड-Iमाध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर की व्याकरण
खंड-IIस्नातक स्तर की व्याकरण
खंड-IIIहिंदी शिक्षण और शिक्षण विधियाँ

अंग्रेजी

खंडविषय
खंड-Iसेकंडरी और सीनियर सेकंडरी स्टैंडर्ड: ग्रामर और उपयोग
खंड-IIस्नातक स्तर: ग्रामर, उपयोग और साहित्य
खंड-IIIशिक्षण विधियाँ

गणित

खंडविषय
खंड-Iसंख्या प्रणालियाँ, ज्यामिति, त्रिकोणमिति, सांख्यिकी
खंड-IIस्नातक स्तर: रियल एनालिसिस, कैल्क्यूलस, वेक्टर कैल्क्यूलस

विज्ञान

खंडविषय
खंड-Iमाध्यमिक और सीनियर माध्यमिक स्तर का ज्ञान
खंड-IIस्नातक स्तर का ज्ञान
खंड-IIIशिक्षण विधियाँ

संस्कृत

खंडविषय
खंड-Iमाध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर की व्याकरण
खंड-IIस्नातक स्तर की व्याकरण
खंड-IIIशिक्षण विधियाँ

आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर का सिलेबस कैसे डाउनलोड करे?

  • सबसे पहले आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in को विजिट करना होगा।
  • आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ पर आपको “Candidates Information” के विकल्प पर क्लीक करना होगा।
  • इसके बाद आपको “Syllabus” के अनुभाग में जाना होगा।
  • यहाँ पर आपको “Sr. Teacher Gr II (Sec.Edu.Dept) Comp. Exam – 2024” पर क्लीक करना होगा।
  • आप यहाँ से विषय के अनुसार सिलेबस डाउनलोड कर सकते है।

Leave a Comment

Join WhatsApp