शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारी और शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। कर्मचारियों और शिक्षकों के बच्चो को 11 हजार रुपए की राशि एकमुश्त प्रदान की जाएगी। शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और शिक्षकों के प्रतिभाशाली बच्चो को हितकारी निधि फंड से एकमुश्त 11 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।
इसके लिए प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के आवेदन मांगे जा रहे है। यह आवेदन 5 अगस्त तक करना होगा। आवेदन को 5 अगस्त तक निदेशालय को भेजने होंगे। इस राशि से बच्चो की शैक्षणिक आवश्यकताओ की पूर्ति की जा सकेगी।
इन बच्चो को दिए जाएंगे 11 हजार रुपए
जानकारी के अनुसार 2024 की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा में 70 फीसदी या इससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा और उन्हें 11 हजार रुपए की छात्रवृति दी जाएगी। शिक्षा विभाग और संस्कृति शिक्षा विभाग में काम करने वाले कर्मचारी, अधिकारी और शिक्षको के बच्चो को यह छात्रवृति प्रदान की जाएगी।
प्राप्त होने वाले कुल आवेदनों में से 1000 बच्चो का चयन किया जाएगा। यह चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दे की 950 बच्चे का चयन शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारी के किए जाएंगे। वही संस्कृत विभाग के कर्मचारियों के 50 बच्चो का चयन किया जाएगा।
ये काम करना जरुरी
इस छात्रवृति के लिए उन कर्मचारियों के बच्चे पात्र होंगे जिन्होंने वित्तीय वर्ष 18-19 से 23-24 तक लगातार हितकारी अंश में अपना योगदान दिया हो। इसके लिए आवेदन के साथ अंशदान कटौती के विवरण और ईपीएस की फोटोकॉपी को साथ में अटैच करनी होगी।
वे कार्मिक जिन्होंने वित्तीय वर्ष 18-19 से 23-24 तक हितकारी अंश में अपना योगदान नहीं दिया है उनके बच्चे इस छत्रवृति में अपना आवेदन नहीं कर सकते है। इसके अलावा यह छात्रवृति उन्ही बच्चो को मिलेगी जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या अन्य कही से भी छात्रवृति प्राप्त नहीं की हो। अंतिम तिथि के बाद से इस योजना में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। पात्र उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले पहले अपना आवेदन कर ले।
I have 2+ years of experience in writing content around topics Sarkari Jobs, Sarkari Yojana, Career, Education Updates etc.