सरकार द्वारा किसानो और युवाओ के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाए चलाई जा रही है। इसी कड़ी में सरकार ने एक ओर योजना का संचालन किया है जिसका नाम कृषि ड्रोन पायलट योजना है। इस योजना के तहत सरकार 10वीं पास उम्मीदवारों को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग प्रदान करेगी।
इस योजना का उद्देश्य कृषि ड्रोन को खेती में इस्तेमाल करने के लिए बढ़ावा मिल सके। बड़े से बड़े खेत में ड्रोन की सहायता से आसानी से और जल्दी से कीटनाशकों का छिड़काव किया जा सकता है। आधुनिक खेती में ड्रोन सिस्टम का इस्तेमाल किया जाने लगा है। इससे छिड़काव का काम कुछ ही समय में पूरा हो जाता है।
सरकार की इस योजना के तहत 10वीं पास लोगो को ड्रोन उड़ाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इससे युवा किसानो को प्रोत्साहन मिलेगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको संबंधित संपूर्ण जानकारी बताने वाले है। जैसे इस योजना के लिए आवेदन कैसे करना होगा, इस योजना के लिए क्या पात्रताए रखी गई है आदि।
कृषि ड्रोन ट्रेनिंग के लिए कितनी रहेगी फीस
राज्य सरकार प्रदेश में हाईटेक कृषि को बढ़ावा देने के लिए कृषि ड्रोन पायलट योजना शुरू कर रही है। इस योजना के तहत 10वीं पास लोगो को कृषि ड्रोन उड़ाने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर में दी जाएगी। यह प्रशिक्षण 6 दिन का रहने वाला है। इस ड्रोन ट्रेनिंग हेतु योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते है।
सरकार ने कृषि ड्रोन ट्रेनिंग के प्रशिक्षको के लिए फीस भी निर्धारित कर दी है। विश्वविद्यालय के द्वारा रिमोट पायलट का आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। बता दे की इस ट्रेनिंग के लिए सरकार ने 50 हजार रुपए की फीस रखी है। इसमें चयनित लोगो को 9300 रुपए ही फीस देनी है। इस राशि में से 5000 ट्रेनिंग के लिए 4300 आवास व खाने की फीस रहेगी। निर्धारित किया गया शेष शुल्क 50 प्रतिशत कृषि विभाग और 50 प्रतिशत विश्वविद्यालय वहन करेगा।
कृषि ड्रोन ट्रेनिंग के लिए आवश्यक योग्यताए
कृषि ड्रोन पायलट योजना के तहत सरकार ने कुछ योग्यताए रखी है। जो लोग इन पात्रताओं को पूरा करेगा वे इस योजना में आवेदन कर सकते है-
- इस योजना में आवेदन करने के किए आवेदक का राजस्थान का मूल निवासी होना जरुरी है।
- आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास हो।
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो और अधिक आयु 65 वर्ष होनी चाहिए।
- इस योजना के तहत प्रदेश के 500 लोगो को ड्रोन प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- इस योजना के तहत हर जिले से 10 प्रशिक्षको को ट्रेनिंग दी जाएगी।
ड्रोन खरीदने के लिए भी मिलती है सब्सिडी
किसानो और कस्टम हायरिंग सेंटर को ड्रोन खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है। कृषि ड्रोन खरीदने के लिए किसानो और कस्टम हायरिंग सेंटर को सरकार 40 फीसदी तक की सब्सिडी प्रदान करेगी। किसानो को 10 लाख रुपए का ड्रोन 4 लाख में मिल जाएगा।
कृषि ड्रोन ट्रेनिंग के लिए आवेदन कैसे करना होगा?
इस ट्रेनिंग के लिए आवेदन करने के लिए आप राज किसान साथी पोर्टल अथवा राज किसान सुविधा एप्प में अपना आवेदन कर सकते हो। आवेदन के साथ ही आवेदक को अपनी 10वीं कक्षा की मार्कशीट स्केन करके अपलोड करनी होगी। वही कृषि उत्पादक संगठन, कस्टम हायरिंग केंद्र द्वारा नामित होने की स्थिति में आवेदक का संगठन या केंद्र की और से नामित किए जाने का प्रमाण पत्र भी अपलोड करना होगा। ऐसे उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।
I have 2+ years of experience in writing content around topics Sarkari Jobs, Sarkari Yojana, Career, Education Updates etc.