केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियो को महंगाई भत्ते और महंगाई राहत पर बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। बता दे की कोरोना काल के समय 18 महीने के डीए एरियर को जारी करने का आग्रह किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 18 महीने के डीए एरियर को जारी करने का आग्रह किया गया। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए सयुंक्त सलाहकार मशीनरी, राष्ट्रीय परिषद (कर्मचारी पक्ष) के सचिव शिव गोपाल मिश्रा ने पीएम नरेंद्र मोदी को संबोधित करके पत्र भेजा। इस पत्र में नरेंद्र मोदी को बकाया 18 महीने के डीए को जारी करने का आग्रह किया।
पहले भी की गई थी अपील
कोविड महामारी के चलते केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के जनवरी 2020 से जून 2021 तक के 18 महीने के डीए एरियर को रोका था। इस बकाया एरियर के भुगतान को जारी करने के लिए आग्रह किया जा रहा है।
बता दे की भारतीय प्रतिरक्षा संघ के महासचिव मुकेश सिंह ने केंद्र सरकार से 18 महीने के डीए एरियर को जारी करने का आग्रह किया था।
महासचिव मुकेश सिंह ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को संबोधित करते हुए पत्र में कहा की में कोविड महामारी से उत्पन चुनोतियो और आर्थिक व्यवधानों को समझता हु।
हालांकि हमारा भारत धीरे-धीरे महामारी से उभर रहा है। देश की वित्तीय स्थिति में सुधार देखना हमारे लिए ख़ुशी की बात है।
केंद्र सरकार के द्वारा केंद्रीय कर्मचारियो के महंगाई भत्ते को साल में दो बार बढ़ाया जाता है। साल में जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ते की समीक्षा की जाती है।
केंद्र सरकार के द्वारा महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2024 से 50% कर दिया था। महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी से हाउस रेंट अलाउंस और अन्य भतो में भी बढ़ोतरी हो जाती है।
मार्च में हुई थी बढ़ोतरी
केंद्र सरकार के द्वारा महंगाई भत्ते को साल में दो बार बढ़ाया जाता है। पहले छमाही के लिए महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।
इस बढ़ोतरी से महंगाई भत्ता बढ़कर 50 फीसदी हो गया। यह महंगाई भत्ता जनवरी माह से जून माह तक के लिए लागू है।
इस बढ़ोतरी से केंद्र सरकार के 49.18 कर्मचारियो को और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिला था। अब सरकारी कर्मचारियों को जुलाई से दिसंबर तक के महंगाई भत्ते का इंतजार है।
I have 2+ years of experience in writing content around topics Sarkari Jobs, Sarkari Yojana, Career, Education Updates etc.