दरअसल, कोरोना महामारी के दौरान सरकारी कर्मचारियो का 18 महीने का महंगाई भत्ता रोक दिया गया था। इस बकाया डीए को लेकर मांग की जा रही है। इसीलिए कई कर्मचारी संगठनो ने और संघो ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर बकाया डीए जारी करने के लिए अपील की है।
अब कर्मचारियों के मन में यही सवाल है की क्या केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को कोरोना काल के दौरान रोके गए महंगाई भत्ता जारी किया जाएगा। जुलाई माह में मोदी सरकार के द्वारा अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया जाएगा।
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के सत्ता में लोटने के बाद केंद्र को कोविड के समय रोके गए इस डीए एरियर को जारी करने से जुड़ा प्रस्ताव भेजा गया है।
पीएम मोदी को लिखा पत्र
कोविड महामारी के दौरान निलंबित 18 महीने का डीए जारी करने के लिए अपील की जा रही है। केंद्रीय कर्मचारियों की मांग और कर्मचारी संगठनों की मांग से बकाया डीए जारी किया जा सकता है।
बता दे की केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सयुंक्त सलाहाकार तंत्र और राष्ट्रीय परिषद (कर्मचारी पक्ष) के सचिव शिव गोपाल मिश्रा ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा हे। इस पत्र से प्रधानमंत्री को अपील की गई की कर्मचारियों के 18 महीने के डीए एरियर को जारी किया जाए।
पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा गया और इस पत्र में लिखा गया की राष्ट्रीय परिषद के सचिव (कर्मचारी पक्ष) के तोर पर मेरा यह कर्तव्य है की सरकारी कर्मचारियों के मन में चल रहे कुछ मुद्दों पर भी आपका ध्यान रहे। इस पत्र में पीएम मोदी से बकाया महंगाई भत्ता जारी करने के साथ ही अन्य 14 मांगो को पूरा करने की अपील की है।
कोरोना काल के समय रोका गया था महंगाई भत्ता
जैसा की हमे पता है केंद्र सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ता जारी करती है। यह महंगाई भत्ता हर 6 माह में बढ़ाया जाता है। लेकिन कोरोना काल के शुरू होने से यानी की 2020 के शुरुआत में वित्तीय स्थिरता का हवाला देते हुए सरकार ने महंगाई भत्ता जारी करने पर रोक लगा दी।
जिसके कारण से जनवरी 2020 से जून 2021 तक यानी की कुल 18 महीने तक डीए जारी नहीं किया गया। जिसके कारण पिछले कुछ सालो से इसे जारी करने को लेकर अपील की जा रही है। लगातार मांग करने से 18 महीने का डीए एरियर जारी होने की उम्मीद है।
कितना बढ़ सकता है महंगाई भत्ता?
जैसा की हम जानते है जनवरी 2024 में वित्त मंत्रालय ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। इस बढ़ोतरी के बाद सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 46 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी हो गया था। इस बार भी यही उम्मीद है की केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ सकता है। ऐसा हो जाने पर कर्मचारियों की सैलेरी में भी इजाफा होगा। महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी के बाद अन्य कई सारे अलाउंस भी बढ़ जाएंगे। जिसके कारण कर्मचारियों को बढ़ती महंगाई से राहत मिलेगी।
I have 2+ years of experience in writing content around topics Sarkari Jobs, Sarkari Yojana, Career, Education Updates etc.