जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा हर वर्ष कक्षा 6 में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है। जवाहर नवोदय विद्यालय केंद्र सरकार के अधीन आता है। ऑनलाइन फॉर्म भरने की अन्तिम तिथि 16 सितम्बर रखी गई है।
इसमें पढ़ने के लिए लाखो अभ्यर्थियों का सपना होता है। जवाहर नवोदय विद्यालय में बेहतर फेकल्टी के साथ में बेहतर शिक्षा प्रदान की जाती है। बेहतर शिक्षा के साथ ही यहाँ गेमिंग सहित अन्य गतिविधिया भी आयोजित होती है।
यहाँ पर चयनित स्टूडेंट को हॉस्टल की सुविधा भी दी जाती है। साल 2025 के लिए भी नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNCST) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 में शामिल होने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbseitms.rcil.gov.in में अपना आवेदन कर सकते है।
इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश मिलेगा। नवोदय विद्यालय समिति की रिपोर्ट के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNCST) का आयोजन 18 जनवरी और 12 अप्रैल 2025 को विभिन्न राज्यों में आयोजित की जाएगी।
इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को 2025-26 एकेडमिक सेशन के लिए कक्षा 6 में प्रवेश दिया जाएगा। आइए जानते है JNVST Admission 2025 के बारे में विस्तार से-
JNVST Admission 2025: Apply Date
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNCST) 2025 में आवेदन के लिए आवेदक निम्न तिथियों को ध्यान में रखे-
- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNCST) 2025 में आवेदन 17 जुलाई 2024 से शुरू हो चुके है।
- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNCST) 2025 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 रखी गई है।
JNVST Admission 2025: Age Limit
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNCST) 2025 में आवेदन के लिए निम्न आयु सीमा रखी गई है-
इस परीक्षा में वही छात्र शामिल होगा जिसका जन्म 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच हुआ हो।
JNVST Admission 2025: Eligibility
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNCST) 2025 में शामिल होने के लिए निम्न योग्यता रखी गई है –
- इस परीक्षा में वे छात्र शामिल नही हो सकते है जिन्होंने सत्र 2024-25 से पहले पांचवी कक्षा पास की हो।
- इस परीक्षा में रिपीटर छात्र भी आवेदन के पात्र नहीं माने जाएंगे।
- इस परीक्षा में 75% जिले की सीटे ग्रामीण क्षेत्रो के उम्मीदवारों के लिए रखी गई है। जबकि शेष सीटे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रो के उम्मीदवारों के लिए रखी गई है।
- ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवार मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से उसी ग्रामीण स्कूल में 3,4 और 5 कक्षा पूरी की हो।
- ग्रामीण कोटे का उम्मीदवार उसी जिले में 5 कक्षा पूरी कर रहा हो जहाँ एडमिशन माँगा जा रहा है।
- राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के उम्मीदवारों को स्थानीय अधिकारियो के द्वारा जारी ग्रामीण स्थिति प्रमाण पत्र प्रदान करना होगा। इस प्रमाण पत्र में कम से कम तीन साल के निवास और अध्ययन की पुष्टि हो।
- यदि कोई उम्मीदवार 3,4 और 5 कक्षा में सत्र के दौरान एक दिन के लिए भी शहरी स्कुल में गया हो उसे शहरी उम्मीदवार के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा।
JNVST Admission 2025: Exam Pattern
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNCST) 2025 के लिए परीक्षा का पैटर्न कुछ इस प्रकार रहेगा-
- इस परीक्षा में कुल 80 प्रश्न होंगे।
- यह परीक्षा 100 अंको की होगी।
- परीक्षा की समयावधि 2 घंटे की रहेगी।
- परीक्षा का समय 11:30 से 1:30 बजे तक रहेगा।
- परीक्षा के पेपर में केवल ऑब्जेक्टिव प्रश्न ही पूछे जाएंगे।
- इस परीक्षा का पेपर में तीन खंड होंगे।
- मेन्टल एबिलिटी टेस्ट के 40 प्रश्न होंगे जो की 50 अंक के होंगे। इसका समय 1 घंटे का रहेगा।
- अर्थमेटिक टेस्ट के 20 प्रश्न होंगे जो की 25 अंको के होंगे। इसका समय 30 मिनट का रहेगा।
- लेंग्वेज टेस्ट के 20 प्रश्न होंगे जो की 25 नंबर के होंगे। इसका समय 30 मिनट का होगा।
JNVST Admission 2025: Documents
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पेरेंट्स के सिग्नेचर
- छात्र के सिग्नेचर आदी।
JNVST Admission 2025: Apply Process
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNCST) 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया निम्न है-
- सबसे पहले आपको नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना है।
- आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ पर आपको Click here for Class VI Registration 2024 का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लीक कर लेना है।
- आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लीक करना है।
- इसके बाद आपको अपना आवेदन फॉर्म भरना है।
- मांगी जाने वाली आवश्यक सभी जानकारी को दर्ज करनी है।
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर लेने है।
- अंत में सब्मिट के विकल्प पर क्लीक कर लेना है।
I have 2+ years of experience in writing content around topics Sarkari Jobs, Sarkari Yojana, Career, Education Updates etc.