उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने यूपी पुलिस कांस्टेबल की एग्जाम सिटी जारी कर दी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से एग्जाम सिटी देख सकते है। एडमिट कार्ड परीक्षा के दो या तीन दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे।
यूपी पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा तिथि 25 जुलाई को जारी कर दी गई थी। जिन अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन कर रखा है वे ऑफिशियल वेबसाइट से अपनी एग्जाम सिटी देख ले।
यूपी पुलिस कांस्टेबल के एडमिट कार्ड आप uppbpb.gov.in के माध्यम से आसानी से देख सकते हो। एडमिट कार्ड जारी होने से पहले आप अपनी एग्जाम सिटी के बारे में जान ले। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड कांस्टेबल के 60244 रिक्त पदों पर भर्ती आयोजित करवा रही है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा प्रत्येक दिन दो पारियो में परीक्षा आयोजित करवाएगी। प्रत्यके दिन लगभग 5 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। जैसा की हम जानते है इससे पहले यूपी सरकार ने 17 और 18 फरवरी 2024 को परीक्षा आयोजित करवाई थी।
लेकिन पेपर लिक के मामले के कारण इस भर्ती को रद्द कर दी गई थी। यूपी पुलिस कांस्टेबल की एग्जाम सिटी आप 16 अगस्त 2024 शाम 5 बजे से देख सकेंगे। यानी की 16 अगस्त शाम 5 बजे एग्जाम सिटी जारी कर दी जाएगी और वही एडमिट कार्ड 19 अगस्त 2024 को जारी कर दिए जाएंगे।
यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष रखी गई है। वही महिला उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष रखी गई है। आयु सीमा की गणना 1.7.2023 के आधार पर की जाएगी।
इस भर्ती परीक्षा में 12वीं पास उम्मीदवारों के आवेदन मांगे गए थे। यूपी पुलिस कांस्टेबल में चयन के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद PMT और PET होगी।
इस परीक्षा में 2 घंटे की अवधि का पेपर होगा। परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड़ में किया जाएगा। इस परीक्षा में 1/3 नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है। इस परीक्षा में 150 प्रश्न कुल 150 अंक के होंगे।
यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे
यूपी पुलिस कांस्टेबल में एडमिट कार्ड निम्न प्रकार से डाउनलोड कर सकते हो –
- सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होगा।
- इसके बाद आपको यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लीक करना होगा।
- इसके बाद आवेदक पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि दर्ज करे।
- अंत में एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले।
यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम सिटी- यहाँ क्लीक करे
I have 2+ years of experience in writing content around topics Sarkari Jobs, Sarkari Yojana, Career, Education Updates etc.