केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकारे भी अपने अपने स्तर पर महिलाओ के लिए नई-नई योजनाए लागू कर रही है। महिलाओ को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाए चला रही है। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने एक नई योजना की घोषणा की है जिसका नाम सुभद्रा योजना है। इस योजना की शुरुआत 17 सितंबर को की जाएगी।
राज्य सरकार द्वारा इस योजना की मंजूरी दे दी गई है। सुभद्रा योजना के तहत एक करोड़ महिलाओ को लाभ प्रदान किया जाएगा। पात्र एवं इच्छुक महिलाए इस योजना में अपना आवेदन कर सकती है और योजना का लाभ ले सकती है। इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा हर साल 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह योजना पांच साल के लिए शुरू की गई है। पांच साल में प्रत्येक महिला को इस योजना के तहत 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी। आइए जानते है इस योजना के बार में पुरे विस्तार से-
सुभद्रा योजना के तहत महिलाओ को हर साल मिलेंगे 10 हजार रुपए
राज्य सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली सुभद्रा योजना के तहत प्रत्येक महिला को हर साल 10 हजार रुपए मिलेंगे। इस राशि से महिलाए अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेगी और रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर सकेगी।
सरकार द्वारा दो किस्तो में यह राशि प्रदान की जाएगी। प्रत्येक किस्त 5000 रुपए की होगी। यानी की राज्य सरकार द्वारा 5-5 हजार की दो समान किस्तों में आर्थिक सहायता राशि ट्रांसफर की जाएगी। सरकार द्वारा यह किस्तें रक्षाबंधन के अवसर पर और महिला दिवस के अवसर पर प्रदान की जाएगी। राज्य सरकार ने सुभद्रा योजना की मंजूरी दे दी है।
इस योजना का स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) भी जारी कर दिया है। सीएम ने इस योजना के बारे में बताया की यह योजना 2024-25 से 2028-29 तक चलेगी। इस योजना के लिए राज्य सरकार 55825 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इस योजना के तहत महिलाओ को आने वाले 5 साल तक हर साल 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने बताया की यह राशि महिलाओ के आधार कार्ड से जुड़े बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
इन महिलाओ को मिलेगा योजना का लाभ
सुभद्रा योजना का लाभ इन महिलाओ को दिया जाएगा –
- इस योजना का लाभ ओड़िशा राज्य की मूल निवासी महिलाओ को ही दिया जाएगा।
- इस योजना का लाभ 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच की आयु की महिलाओ को ही दिया जाएगा।
- इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की महिलाओ को ही दिया जाएगा।
इन महिलाओ को नहीं मिलेगा योजना का लाभ
सुभद्रा योजना का लाभ इन महिलाओ को नहीं दिया जाएगा-
- आर्थिक रूप से मजबूत महिलाओ को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- सरकारी नौकरी करने वाली महिलाओ को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
- आयकर देने वाली महिलाओ को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- यदि कोई महिला सरकार की किसी अन्य योजना से 18 हजार या इससे अधिक का लाभ ले रही है उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे योजना को लांच
सुभद्रा योजना की शुरुआत 17 सितंबर को की जाएगी। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस योजना की शुरुआत करने के लिए ओडिशा जाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर ओडिशा जाएंगे वहाँ से इस योजना की शुरुआत करेंगे।
यहाँ से करना होगा आवेदन
इस योजना की पात्र और इच्छुक महिलाए आवेदन करने के लिए आंबनबाड़ी केंद्र, प्रखंड कार्यालय, सेवा केंद्र और जनसेवा केंद्र में जाकर आवेदन कर सकती है। इस योजना में आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। इस योजना के लिए एक कॉल सेंटर भी स्थापित किया जाएगा। इस योजना के लिए डेबिट कार्ड भी दिया जाएगा।
I have 2+ years of experience in writing content around topics Sarkari Jobs, Sarkari Yojana, Career, Education Updates etc.