State Govt DA Hike Update: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! 15 अगस्त से महंगाई भत्ता बढ़ाने जा रही है राज्य सरकार, जानिए पूरी खबर

मध्यप्रदेश सरकार राज्य के कर्मचारियों को 15 अगस्त पर बड़ा तोहफा देने वाली है। राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव 15 अगस्त को 7 लाख कर्मचारियों को खुशखबरी देने वाले है। प्रदेश के कर्मचारी को महँगाई भत्ते के बढ़ने का काफी समय से इन्तजार है।

अब उनका इन्तजार जल्द ही खत्म होने वाला है। मध्यप्रदेश सरकार जल्द ही कर्मचारियों को बड़ी खबर सुनाने वाली है। सरकार मौजूदा समय में 46 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ता प्रदान कर रही है। आइए जानते है सबंधित पूरी खबर-

एरियर के लिए कर सकेंगे आवेदन

राज्य सरकार ने कर्मचारियों के लिए एरियर का रास्ता भी साफ़ कर दिया है। अब राज्य के कर्मचारी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के एरियर को भी आसानी से निकाल सकेंगे। इसके लिए प्रदेश के कर्मचारी और अधिकारी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस संबंध में कोषालय के द्वारा आदेश जारी कर दिया है। कर्मचारियों और अधिकारियों को अब जुलाई और अगस्त माह के एरियर की राशि एक साथ मिल।

जाएगी। मध्यप्रदेश की सरकार ने एरियर को जुलाई, अगस्त और सितंबर में देने का ऐलान किया था। बताया जा रहा है की रक्षाबंधन से पहले एक साथ चार महीने के एरियर को सरकार जारी कर सकती है। यदि ऐसा होता है तो कर्मचारियों के लिए यह एक खुशखबरी होगी। हर माह 2-2 माह की एरियर राशि को कर्मचरियो को दिया जाना प्रस्तावित है।

15 अगस्त को हो सकता है ऐलान

मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियो ने जानकारी दी की मुख्यमंत्री मोहन यादव 15 अगस्त को कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकते है। कर्मचारियों को मौजूदा समय में 46 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है ऐसे में महंगाई भत्ता 46 से बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा। बजट में इसे लेकर पहले ही प्रावधान किय्या जा चूका है। प्रदेश के कर्मचारी संगठन इसकी काफी लंबे समय से मांग कर रहे है।

Related Post  UPS Scheme: यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) के तहत सरकारी कर्मचारियों को कितनी मिलेगी पेंशन? मोदी सरकार ने दी इस नई पेंशन स्कीम की मंजूरी

केंद्रीय कर्मचारियों को 50 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता हर 6 माह में बढ़ाया जाता है। लेकिन मध्यप्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अभी तक नहीं बढ़ाया गया है। अब यह उम्मीद है की 15 अगस्त को कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया जा सकता है। यदि ऐसा होता है कर्मचारियों के लिए 15 अगस्त का यह बड़ा तोहफा होगा।

Leave a Comment