Short Term Investment: यदि 1 साल के लिए करना चाहते हो निवेश तो ये ऑप्शन आपके लिए बेहतर साबित होंगे, जानिए सालभर में कितना मिलेगा रिटर्न

WhatsApp Group Join Now

आप अपने मुश्किल समय में शार्ट टर्म के इन्वेस्टमेंट को भी कही भी इस्तेमाल कर सकते हो। फाइनेंशियल एक्सपर्ट शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों इन्वेस्टमेंट में शामिल होने की सलाह देते है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको शार्ट टर्म निवेश के कुछ ऑप्शन बताने जा रहे है। जिससे की आपका रिटर्न काफी अच्छा होगा। 1 साल के वे निवेश के शार्ट टर्म ऑप्शन जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे। आइए जानते है विस्तार से-

एफडी

यदि आप अपने पैसो को एकमुश्त निवेश करना चाहते है तो आप अपनी एफडी करवा सकते हो। निवेश के तमाम ऑप्शन होने के बावजूद भी एफडी को एक बेहतर विकल्प माना जाता है। आप 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए अपना एफडी करवा सकते हो। अलग अलग टाइम पीरियड के लिए ब्याज दर भी अलग अलग हो सकती है। आप चाहे तो पोस्ट ऑफिस में भी 1 साल से 5 साल तक के लिए अपनी एफडी करवा सकते हो। एफडी करवाने से पहले आप बैंक और पोस्ट ऑफिस की ब्याज दरों में कम्पेयर जरूर करे। उसके बाद ही आप अपनी एफडी करवाए।

डेट म्युचुअल फंड

यदि आप 1 साल के लिए अपना निवेश करना चाहते हो तो आप डेट म्युचुअल फंड के विकल्प को भी चून सकते हो। आप 12 महीने तक अपना निवेश करके चाह रिटर्न प्राप्त कर सकते हो। डेट म्युचुअल फंड में निवेश काफी सुरक्षित है। इसमें आप निवेश करते हो तो आपको तय मेच्योरिटी डेट मिलती है जिसमे आपको अच्छा रिटर्न मिल जाता है।

कॉर्पोरेट एफडी

कई कम्पनिया अपने कारोबार के लिए मार्केट से पैसा जुटाती है और फिर उनको एफडी देती है। यह कॉर्पोरेट एफडी ठीक उसी तरह से काम करता है जैसे बैंक एफडी। आप कंपनी से इस फॉर्म को भर सकते हो और अपना आवेदन कर सकते हो। कॉर्पोरेट एफडी की ब्याज दर बैंक एफडी की ब्याज दर से कम होती है। हालांकि, कॉर्पोरेट एफडी में रिस्क थोड़ा ज्यादा होता है। लेकिन हाई रेटिंग वाली कंपनियों में जोखिम कम होता है। कॉर्पोरेट एफडी का मेच्योरिटी पीरियड 1 साल से 5 साल तक का होता है। आप अपनी सहूलियत के हिसाब से किसी भी अवधि को चुन सकते हो। वे कम्पनिया जिनकी रेटिंग अच्छी है वे तमाम अवधि की कॉर्पोरेट अवधि पर 9.25% से 10.75% तक का ब्याज देती है।

Related Post  Mahila Samman Saving Certificate: पोस्ट ऑफिस की जबरदस्त स्कीम! 2 साल में ही महिलाओ को लखपति बना देगी यह स्कीम, सिर्फ करना होगा ये काम

रेकरिंग डिपॉजिट

यदि आप हर महीने अपना निवेश करना चाहते हो तो आप रेकरिंग डिपॉजिट का ऑप्शन भी चुन सकते हो। यह स्कीम एक गुलक की तरह है जिसमे आपको हर महीने पैसे जमा करने रहते है। मेच्योरिटी पर आपकी ब्याज समेत कुल रकम मिल जाती है। आप आरडी की सुविधा किसी भी बैंक से ले सकते हो। आप इस स्कीम में 1 साल से लेकर अलग अलग अवधि के लिए विकल्प चून सकते हो। आप तमाम बैंको से मिलने वाली आरडी की ब्याज दरों की तुलना करने के बाद उसमे इन्वेस्ट कर सकते हो। आप पोस्ट ऑफिस के जरिए भी आरडी का ऑप्शन ले सकते हो लेकिन यहाँ पर 5 साल की अवधि के लिए आरडी मिलती है।

SIP

यदि आप हर महीने एक निश्चित राशि जमा करना चाहते हो तो आप SIP में इन्वेस्ट शुरू कर सकक्ते हो। इसमें भी आप अपने बजट के हिसाब से पैसे जमा कर सकते हो। आप चाहे जब इस स्कीम को बंद करवा सकते हो और पैसे इस्तेमाल कर सकते हो। यहाँ पर आपको जोखिम रहता है। इसमें रिटर्न की कोई गारंटी नहीं है। आमतौर पर एक्सपर्ट इसका औसत रिटर्न 12 फीसदी का बताते है।

Leave a Comment

Join WhatsApp