Short Term Courses: 12वीं बाद ये शॉर्ट टर्म कोर्स कीजिए, नौकरी की भी रहेगी गारंटी, जानिए पूरी डिटेल

WhatsApp Group Join Now

12वीं कक्षा के बाद सही कोर्स या फिर कॉलेज चुनना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। यदि 12वीं बाद हमे सही गाइडेंस नहीं मिले तो हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ भी हो सकता है। आप 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद कई तरह के शार्ट टर्म कोर्स कर सकते हो जिसमे आपको नौकरी की भी पूरी संभावना रहती है।

आप चाहे तो अपनी ग्रेजुएशन के साथ भी यह शार्ट टर्म कोर्स कर सकते हो। आपको इन कोर्स से काफी फायदा मिलने वाला है, आप इन कोर्स के माध्यम से अपना करियर बढ़िया से सेट कर सकते हो। आप चाहे तो वीकेंड कोर्स के बारे में भी पता कर सकते हो। आप इन कोर्स से अपने क्षेत्र में हो रहे एडवांसमेंट से भी खुद को अपडेट रख सकते हो।

यदि आप अपने ग्रेजुएशन के बाद किसी अच्छी सैलेरी वाली नौकरी करना चाहते हो तो आप शार्ट टर्म कोर्स को चुन सकते हो। आप 12वीं साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स करने के बाद कई क्षेत्रो में शार्ट टर्म कोर्स कर सकते हो। जानिए आप कोनसे शार्ट टर्म कोर्स किए जा सकते हे-

क्या है शार्ट टर्म कोर्स

आप शार्ट टर्म कोर्स के माध्यम से किसी भी क्षेत्र के बेसिक्स को समझ सकते है। अलग अलग शार्ट टर्म कोर्स का अपना अलग अलग महत्व होता है। आपको इन कोर्सो के माध्यम से जॉब की गारंटी भी बढ़ जाती है। आपको इन कोर्सो में से कई कोर्स ऑनलाइन मोड़ में भी मिल जाएंगे। शार्ट टर्म कोर्स की ड्यूरेशन 3 से 6 महीनो की होती है।

Short courses after 12th Arts

आप अपनी 12वीं कक्षा आर्ट्स विषय से करते हो तो आप इन शार्ट टर्म कोर्स को पूरा कर सकते हो –

Related Post  MLSU Courses From Home: मोहन लाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी करवाएगी घर बैठे कोर्स, विभाग ने शुरू किए नए सर्टिफिकेट कोर्स

1- सर्टिफिकेट इन फैशन डिजाइनिंग

2- सर्टिफिकेट इन लेटरिंग

3- सर्टिफिकेट कोर्स इन वॉटर पेंटिंग

4- सर्टिफिकेट इन इंटीरियर डिजाइनिंग

5- सर्टिफिकेट इन कैनवास पेंटिंग

Short courses after 12th Commerce

आप अपनी 12वीं कक्षा कॉमर्स विषय से करते हो तो आप इन शार्ट टर्म कोर्स को पूरा कर सकते हो –

1- सर्टिफिकेट इन टैली

2- सर्टिफिकेट/डिप्लोमा इन बैंकिंग

3- सर्टिफिकेट इन स्टॉक मार्केट

4- डिप्लोमा इन बजटिंग

5- डिप्लोमा इन चार्ट विजुअलाइजेशन

6- सर्टिफिकेट इन पीपल मैनेजमेंट

7- सर्टिफिकेट कोर्स इन बिजनेस स्किल्स

8- सर्टिफिकेट इन मास मीडिया / जर्नलिज्म (आर्ट्स स्ट्रीम वाले भी यह कोर्स कर सकते हैं)

9- डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस

10- डिप्लोमा इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट

11- डिप्लोमा इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन

Short courses after 12th Science

आप अपनी 12वीं कक्षा साइंस विषय से करते हो तो आप इन शार्ट टर्म कोर्स को पूरा कर सकते हो –

 1-डेंटल असिस्टेंट सर्टिफिकेट

2- नर्सिंग केयर सर्टिफिकेट

3- सर्टिफिकेट इन फूड एंड न्यूट्रिशन

4- सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी एंड रूरल हेल्थकेयर

5- सर्टिफिकेट इन ऐप डेवलपमेंट

6- सर्टिफिकेट इन एनिमेशन एंड ग्राफिक्स डिजाइनिंग

7- सर्टिफिकेट इन एमएस ऑफिस प्रोफिशिएंसी (आर्ट्स और कॉमर्स वाले भी यह कोर्स कर सकते हैं)

8- सर्टिफिकेट इन वेब डिजाइनिंग (आर्ट्स और कॉमर्स वाले भी यह कोर्स कर सकते हैं)

9- सर्टिफिकेट इन डिजिटल मार्केटिंग (आर्ट्स और कॉमर्स वाले भी यह कोर्स कर सकते हैं)

10- सर्टिफिकेट इन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

11- सर्टिफिकेट इन वीएफएक्स एंड एनिमेशन (आर्ट्स और कॉमर्स वाले भी यह कोर्स कर सकते हैं)

Leave a Comment

Join WhatsApp