राजस्थान सरकार के द्वारा पढ़ाई छोड़ चुकी महिलाओ के लिए एक नई योजना की शुरुआत की गई। राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई शिक्षा सेतु योजना के तहत महिलाओ को निःशुल्क 10वीं और 12वीं परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। वे महिलाए जो किसी कारण से अपनी पढ़ाई छोड़ चुकी है और अब 10वीं या 12वीं परीक्षा देना चाहती है ऐसी महिलाए घर रहकर परीक्षा दे सकती है।
प्रदेश की ड्रॉपआउट और पढ़ाई छोड़ चुकी महिलाओ के लिए यह एक अच्छी खबर है। ऐसी महिलाओ को सरकार दोबारा से पढ़ने का एक मौका दे रही है। राज्य सरकार ने पढ़ाई छोड़ चुकी महिलाओ को वापस से उनकी पढ़ाई को शुरू करने के लिए शिक्षा सेतु योजना की शुरुआत की है। महिलाओ की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है।
इस योजना के तहत महिलाए बिना स्कूल जाए घर पर रहकर ही निःशुल्क परीक्षा दे सकेगी। राज्य सरकार द्वारा संचालित आईएम शक्ति निधि के तहत शिक्षा सेतु योजना चलाई जा रही है। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर से आवेदन करने वाली महिलाओ को शिक्षा सेतु योजना के तहत प्रवेश शुल्क, परीक्षा शुल्क, प्रायोगिक विषय शुल्क, अग्रेषण शुल्क, सैद्वान्तिक और प्रायोगिक परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा।
महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक अंकिता राजपुरोहित ने बताया शिक्षा सेतु योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत या जानकारी के लिए आप कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते है। विभाग की सुपरवाइजर और साथिन भी इस योजना में पंजीयन हेतु महिलाओ की सहायता करेगी।
शिक्षा सेतु योजना में आवेदन कैसे करे?
ओपन स्कुल में आवेदन करने के लिए बालिकाए 10वीं कक्षा में आवेदन करने हेतु 1 जुलाई को 14 वर्ष से कम आयु की नहीं होनी चाहिए। वही 12वीं कक्षा में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 15 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए बालिका की कोई अधिकतम सीमा नहीं रखी गई है। कोई भी विवाहित महिलाए भी इस योजना में अपना आवेदन कर सकती है। आवेदक 9वीं कक्षा तक की कोई भी कक्षा उत्तीर्ण 10वीं के लिए आवेदन कर सकती है।
आवेदन के लिए 8वीं पास अनिवार्य नहीं रखा गया है। परीक्षा में 10वीं फेल भी अपना आवेदन कर सकते है। वही 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने के लिए 10वीं का प्रमाण पत्र होना चाहिए। इसके साथ ही एक साल का गेप होना चाहिए। स्ट्रीम 1 में बिना विलंब शुल्क 30 सितंबरर रखा है वही स्ट्रीम 2 में विलंब शुल्क 500 रुपए के साथ 31 सितंबर रखा है।
I have 2+ years of experience in writing content around topics Sarkari Jobs, Sarkari Yojana, Career, Education Updates etc.