राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के सिनियर सिटीजन लोगो को मुफ्त में तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। देश के विभिन्न तीर्थ स्थलों में वरिष्ठ लोगो को यात्रा करवाई जाएगी। राजस्थान की सीनियर सिटीजन तीर्थ यात्रा योजना के तहत बुजुर्गो को मुफ्त में यात्रा करवाई जाएगी। इस योजना के तहत राज्य सरकार करीब 36000 वरिष्ठ नागरिको को यात्रा करवाने वाली है।
यात्रा का शुभारंभ इस महीने ही होने वाला है। राज्य के देवस्थान विभाग के द्वारा वरिष्ठ नागरिको को यात्रा करवाने के लिए ले जाया जाएगा। पिछले साल भी सरकार ने वरिष्ठ नागरिको को मुफ्त में तीर्थ यात्रा करवाई थी। इस साल भी राज्य की भजन लाल सरकार वरिष्ठ नागरिको को फ्री में यात्रा करवा रही है।
सीनियर सिटीजन तीर्थ यात्रा योजना 2024 के तहत 30 हजार बुजुर्गो को ट्रेन के माध्यम से विभिन्न तीर्थ स्थलों पर ले जाया जाएगा। वही 6 हजार बुजुर्गो को हवाई जहाज के माध्यम से काठमांडू (नेपाल) के पशुपतिनाथ की यात्रा करवाई जाएगी। इस बार वरिष्ठ नागरिको को अयोध्या भी ले जाया जाएगा, जहाँ पर राममंदिर में रामलला के दर्शन करवाए जाएंगे।
राममंदिर बनने के बाद से कई बुजुर्गो को रामलला के दर्शन करने का सपना है। इसीलिए सरकार ने इस तीर्थ यात्रा में अयोध्या का भी नाम रखा है। जानकारी के लिए बता दे की इस योजना के तहत साल 2023-24 में पात्र आवेदकों में से कुल 60 फीसदी लोगो को ही यात्रा करवाई थी। अब शेष बचे सभी को भी इस योजना के तहत इस साल यात्रा करवाई जाएगी।
ट्रेन से यात्रा करवाए जाने वाले तीर्थ
- रामेश्वरम मदुरै,
- जगन्नाथपुरी,
- तिरुपति,
- द्वारकापुरी -सोमनाथ,
- वैष्णोदेवी-अमृतसर,
- प्रयागराज-वाराणसी,
- मथुरा-वृन्दावन-बरसाना,
- सम्मेदशिखर-पावापुरी-वैद्यनाथ धाम,
- उज्जैन-ओंकारेश्वर – त्रयम्बकेश्वर (नासिक),
- गंगासागर (कोलकाता),
- कामाख्या देवी मंदिर (गुवाहाटी),
- हरिद्वार-ऋषिकेश,
- बिहार शरीफ,
- वेलनकानी चर्च (तमिलनाडु),
- अयोध्या,
- मथुरा व वृन्दावन।
हवाई जहाज से यात्रा करवाए जाने वाले तीर्थ
पशुपतिनाथ मंदिर, काठमांडू (नेपाल)
I have 2+ years of experience in writing content around topics Sarkari Jobs, Sarkari Yojana, Career, Education Updates etc.