राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार की भर्ती परीक्षाओ का आयोजन करवाया जाता है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा भर्ती परीक्षाओ में फर्जीवाड़े को रोकने और इनमे पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से अनेक प्लान तैयार किए जा रहे है।
बोर्ड के द्वारा अब तकनिकी सहारा लिया जा रहा है। बोर्ड अब ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन मोड पर विशेष ध्यान दे रहा है। यदि पेपर ऑनलाइन माध्यम में ही लिया जाएगा तो इससे काफी फायदा होगा। पेपर के आउट होने जैसे डर को निकाला जा सकेगा।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 10 हजार अभ्यर्थियों तक की परीक्षाओ के लिए कंप्यूटर बेस्ड परीक्षाओ का आयोजन करवा रहा है। लेकिन इससे अधिक अभ्यर्थियों के लिए कंप्यूटर पर परीक्षा करवाना थोड़ा मुश्किल है। ऐसे में बोर्ड ने एक लाख या इससे अधिक के अभ्यर्थियों की परीक्षाओ के लिए कंप्यूटर की जगह टेबलेट पर परीक्षा आयोजित करवाने की योजना बनाई है।
बोर्ड के द्वारा टेबलेट खरीदना आसान रहेगा। परीक्षा टेबलेट के माध्यम से आयोजित करवाई जाएगी और परीक्षा होने के बाद अभ्यर्थियों से टेबलेट जमा कर दिए जाएंगे। बोर्ड ने अपनी योजना के अनुसार टेबलेट खरीदने की तैयारी कर ली है। बोर्ड के द्वारा यह व्यवस्था लागू कर देने के बाद पेपर प्रिंट करवाने की जरूरत नहीं होगी।
पेपर को ऑनलाइन माध्यम में ही तैयार किया जाएगा और ऑनलाइन माध्यम में ही अभ्यर्थियों को पेपर देना होगा। अगर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का यह प्लान सफल रहा तो राजस्थान नई व्यवस्था से भर्ती करवाने वाला पहला राज्य बन जाएगा। आइए जानते है संबंधित संपूर्ण अपडेट विस्तार से-
निजी स्कूल और कॉलेज में परीक्षा सेंटर देने के पक्ष में नहीं है बोर्ड
जैसा की हम जानते है बोर्ड के द्वारा हर साल कई प्रकार की भर्ती परीक्षाओ का आयोजन किया जाता है। इन परीक्षाओ को सरकारी स्कूलों में या कॉलेजों में आयोजित करवाई जाती है। इन जगहों पर बड़ी संख्या में कंप्यूटर उपलब्ध नहीं होते है जिससे की बड़ी संख्या में कंप्यूटर पर परीक्षा आयोजित करवाना संभव नहीं हो पाता है। इसीलिए बोर्ड यह प्लान बना रहा है की बड़ी भर्ती परीक्षाओ को टेबलेट के जरिए पूरा किया जा सकता है। इसके लिए बोर्ड तैयार में जुटा हुआ है।
30 अगस्त से होगी शुरुआत
बोर्ड अब बड़ी परीक्षाओ को टेबलेट के माध्यम से आयोजित करवाने का प्लान बना चुका है। इसके लिए बोर्ड पूरी तैयार कर रहा है। बता दे की 30 अगस्त को छात्रावास अधीक्षक (अल्पसंख्यक मामलात विभाग) भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा को बोर्ड ऑनलाइन मोड में आयोजित करेगा। इस भर्ती परीक्षा की सफलता के बाद बोर्ड अन्य भर्तियों को भी ऑनलाइन माध्यम में करवाने का प्रयास करेगा।
कई ऐसी परीक्षाए होती है जिनमे 15 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होते है। इतनी बड़ी संख्या को कप्यूटर पर परीक्षा दिलवाना संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में बोर्ड टैबलट के माध्यम से इस संख्या को कवर करेगी। टेबलेट कंप्यूटर से सस्ता पड़ जाता है जिससे की खर्चा थोड़ा कम आएगा।
आगामी परीक्षाओ में भी यह व्यवस्थाए लागू हो सकती है
बोर्ड आगामी परीक्षाओ के लिए यह व्यवस्थाए लागु कर सकता है। यदि ऐसा हो जाता है तो सारे पेपर ऑनलाइन माध्यम में ही आयोजित होंगे। पेपर को बिना प्रिंट के ऑनलाइन माध्यम में ही आयोजित करवाए जा सकेंगे। आने वाले दिनों में पशु परिचर की परीक्षाओ का आयोजन भी किया जाएगा।
इस परीक्षा में 17 लाख तक अभ्यर्थी शामिल हो सकते है। ऐसे में इस परीक्षा को भी ऑनलाइन माध्यम में नई व्यवस्था पर आयोजित करवाया जा सकता है। आने वाली परीक्षा सीईटी, पटवार आदि को इस व्यवस्था में करवाया जा सकता है।
I have 2+ years of experience in writing content around topics Sarkari Jobs, Sarkari Yojana, Career, Education Updates etc.