Reliance Jio 365 Days Plans: जियो लेकर आया है 365 दिन के दो नए प्लान , अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा, कीमत सिर्फ इतनी

जैसा की हम जानते है रिलायंस जियो ने अपने सभी रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए है। रिलायंस जियो के फैसले से सभी ग्राहक नाखुश है। रिलायंस जियो ने पहले कई प्रकार के सालाना प्लान्स तैयार कर रखे थे लेकिन अब जियो ने इसमें बदलाव किया है। अब जियो के पास सिर्फ दो प्लान ही है जिसमे आपको सालाना रिचार्ज मिलता है।

जियो ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे करने के बाद से एन्युअल प्लान दो ही रख रखे है। पहले जियो के सालाना रिचार्ज प्लान में सिर्फ 1.5GB या 2GB प्रतिदिन ही मिलते थे लेकिन अब इनमे भी बदलाव किया है।

अब ग्राहकों को प्रतिदिन का डाटा पहले से ज्यादा मिलने लगा है जो की ग्राहकों के लिए यह एक अच्छी बात है। आइए जानते है जियो के दो सालाना रिचार्ज प्लान क्या है और इसमें क्या ऑफर है-

जियो का 3599 रुपए का रिचार्ज प्लान

  • कॉलिंग- अनलिमिटेड
  • प्रतिदिन का डेटा- 2.5GB
  • प्रतिदिन एसएमएस– 100 SMS
  • 5G डेटा- अनलिमिटेड
  • वैलिडिटी- 365 दिन (एक साल)
  • अन्य सुविधा- जियो सिनेमा, जियो टीवी, जियो क्लाउड

जियो का 3999 रुपए का रिचार्ज प्लान

  • कॉलिंग- अनलिमिटेड
  • प्रतिदिन का डेटा- 2.5GB
  • प्रतिदिन एसएमएस– 100 SMS
  • 5G डेटा- अनलिमिटेड
  • वैलिडिटी- 365 दिन (एक साल)
  • अन्य सुविधा- जियो सिनेमा, जियो टीवी, जियो क्लाउड, जियो टीवी एप्प पर फेनकोड

इन सालाना प्लान के लेने का फायदा?

पहले जियो के एक साल के प्लान सस्ते थे इन प्लानो में लोगो को 1.5GB और 2GB तक प्रतिदिन का डाटा मिल जाता था लेकिन अब जियो ने अपने एक साल के प्लान को महंगे कर दिए है। जियो अब इन एक साल के नए प्लान में 2.5GB डाटा ऑफर कर रहा है।

Related Post  Shiksha Vibhag Vacancy: बड़ी खबर! शिक्षा विभाग में होगी 1,24,672 रिक्त पदों पर भर्तियां, जानिए संपूर्ण डिटेल

यदि किसी ग्राहक को 1.5GB या 2GB डाटा प्रतिदिन के लिए ही चाहिए तो ऐसे में यह सुविधा ग्राहकों को नहीं मिलेगी जो थोड़ा अजीब है। अब यह देखना होगा की जियो नए प्लान कब लेकर आएगा।

यह प्लान हर किसी के लिए अच्छा नहीं है। पहले से यह प्लान काफी महंगे है। पहले जहाँ 2999 रुपए में और 3333 रुपए में एक साल के लिए प्लान मिल जाता था वही आज क्रमशः 3599 और 3999 रुपए में मिल रहे है।

Leave a Comment