राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा साल 2025 में 27 फरवरी से शुरू होगी। वही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा 2025 में 20 फरवरी से शुरू होगी।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया की 2024 और 2025 की परीक्षा का शेड्यूल बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर महेश चंद्र शर्मा द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार बनाया गया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2024 और 2025 की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूरक परीक्षा यानी की सप्लीमेंट्री परीक्षा 25 जुलाई को आयोजित करवाई जाएगी।
2024 और 2025 में आयोजित होने वाली परीक्षाओ की तारीखे
- 2024 में राजस्थान बोर्ड की सप्लीमेंट्री की परीक्षा के लिए प्रेक्टिकल परीक्षा 25 जुलाई से शुरू होगी। वही इस परीक्षा की थ्योरिटिकल परीक्षा 1 अगस्त से शुरू होगी। सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन 1 जुलाई से 10 जुलाई तक मांगे गए है। जानकारी के लिए बता दे की परीक्षा की फीस परीक्षा के शुरू होने से पहले परीक्षा केन्द्रो पर डीडी से जमा होगी।
- 2025 के लिए राजस्थान बोर्ड परीक्षा की 10वीं और 12वीं बोर्ड के लिए आवेदन 22 जुलाई से 21 अगस्त तक होंगे।
- सप्लीमेंट्री परीक्षा में उत्तीर्ण या अनुतीर्ण होने वाले स्टूडेंट मुख्य परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 3 सितंबर से 10 सितंबर तक कर सकते है।
- मुख्य परीक्षा के लिए किए जाने वाले आवेदन में सुधार या बदलाव 22 सितंबर से 30 सितंबर तक किए जा सकेंगे।
पात्रता प्रमाण के लिए महत्वपूर्ण तारीखे
- प्राइवेट और रेगुलर स्टूडेंट अपनी पात्रता प्रमाण के लिए आवेदन 22 सितम्बर से 30 सितंबर तक कर सकते है। वे छात्र-छात्राए जिन्होंने 11वीं या 12वीं कक्षा किसी अन्य बोर्ड से उत्तीर्ण की है और वे राजस्थान बोर्ड में शामिल होना चाहते है और इसके लिए उन्हें पात्रता प्रमाण के लिए 100 रुपए की फीस जमा करनी होगी।
- वे स्टूडेंट जिन्होंने कक्षा 11 या 12 में पिछले साल प्रवेश लिया है और वे इस साल पात्रता प्रमाण पत्र लेना चाहते है तो उन्हें आवेदन के लिए 1100 रुपए की फीस जमा करानी होगी।
- जानकारी के लिए बता दे की राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 2024 में कुल 1939645 स्टूडेंट शामिल थे। इनमे से सीनियर सेकेंडरी लेवल के 866270 स्टूडेंट थे जबकि सेकेंडरी के 1062341 स्टूडेंट थे।
I have 2+ years of experience in writing content around topics Sarkari Jobs, Sarkari Yojana, Career, Education Updates etc.