Rajasthan Pensioners Update: राजस्थान में अब मिलेगी तीन महीने की एडवांस पेंशन, घर बैठे आसानी से कर सकेंगे अपना आवेदन

राजस्थान में पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार के इस फैसले से पेंशनर्स को काफी राहत मिली है। बता दे की अब पेंशनर्स को भी तीन महीने की एडवांस पेंशन मिल सकेगी। अब सरकारी कर्मचारियों की तरह ही पेंशनर्स को भी तीन महीने की एडवांस पेंशन मिल सकेगी।

राज्य सरकार ने पेंशनर्स को यह एक बड़ी सुविधा प्रदान की है। पेंशनर्स अब अपनी जरूरत पर तीन महीने की एडवांस पेंशन के लिए आवेदन कर सकते है। यह सुविधा राज्य सरकार ने रिटायर्ड कर्मचारियों के अलावा फेमिली पेंशन लेने वाले कर्मचारियों को भी दी है।

अब फेमिली पेंशन लेने वाले भी तीन महीने की एडवांस पेंशन ले सकेंगे। जानकारी के अनुसार पेंशनर्स को यह सुविधा 1 अगस्त 2024 से मिलना शुरू हो जाएगी। इस बात की घोषणा भजन लाल सरकार ने गत दिनों की थी। राज्य सरकार के इस फैसले के बाद वित्त विभाग ने 8 जुलाई को इसका सर्कुलर जारी किया है।

अभी मौजूदा समय में राजस्थान में कुल 8 लाख सरकारी कर्मचारी है। इन 8 लाख सरकारी कर्मचारियों में से 4.75 लाख पेंशनर्स है। इनमे से 3.22 लाख रिटायर्ड कर्मचारी ऐसे है जो खुद पेंशनर्स है और 1.53 लाख फेमिली पेंशनर्स है।

अभी तक सरकारी कर्मचारियों को ही तीन महीने की एडवांस सैलेरी मिलती रही है लेकिन अब पेंशनर्स को भी तीन महीने को एडवांस पेंशन का लाभ मिलेगा। यह सुविधा 1 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी।

ऐसे मिलेगी पेंशन की सुविधा

राजस्थान के पेंशनर्स को 1 अगस्त से तीन महीने की एडवांस पेंशन की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। राज्य के पेंशनर्स को तीन महीने की एडवांस पेंशन ऋण के तोर पर मिलेगी।

Related Post  Rajasthan BSTC Pre D.El.Ed Cut Off Marks 2024: राजस्थान बीएसटीसी प्रीडीएलएड में इतने नंबरो पर मिलेगा सरकारी कॉलेज, यहाँ देखे केटेगरी वाइज कट ऑफ

इस पेंशन को पेंशनर्स को किश्तों में चुकाना होगा। इसके लिए पेंशनर्स को विकल्प मिलेंगे जिसका चुनाव करना होगा। पेंशनर्स जिस महीने से पेंशन लेंगे उसके अगले महीने से यह सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी।

पेंशन के लिए आवेदन कैसे करे?

एडवांस पेंशन का लाभ लेने के लिए पेंशनर्स घर बैठे ही अपना आवेदन कर सकते है। आप एसएसओ आईडी के जरिए अपना आवेदन कर सकते हो। इसके अलावा आप ई-मित्र पर जाकर भी इसके लिए अपना आवेदन कर सकते हो।

यदि पेंशनर्स घर बैठे आवेदन कर रहा है तो उसे अपनी एसएसओ आईडी में इंटीग्रेटेड फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम 3.0 में अपना लॉगिन करना होगा। इसके बाद सर्विस प्रोवाइडर को अंडरटेकिंग देनी होगी। आरएफएसडीएल के पोर्टल पर आवेदन कर आप अंडरटेकिंग दे सकते हो।

Leave a Comment