प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तर्ज पर ही अब सीएम भजन लाल शर्मा भी काम करेंगे। सीएम भजन लाल शर्मा भी अब समय समय पर नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। भजन लाल शर्मा ने 29 जून को 7000 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिए है। उन्होंने कहा की राजस्थान में युवाओ को पिछले 6 महीने में 20000 पदों पर सरकारी नौकरी दी गई।
राजस्थान के सीएम भजन लाल ने कहा की हर दो महीने में नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। सरकारी नौकरी पद हासिल करने वाले युवाओ को नियुक्ति पत्र देने में नए दायित्व का एहसास होगा। जैसा की हम जानते है केंद्र सरकार के द्वारा पिछले कुछ सालो में कई सारे रोजगार मेलो का आयोजन किया गया।
इन रोजगार मेलो में सरकारी नौकरी के लिए चयन होने वाली उमीदवारो को नियुक्ति पत्र दिए गए थे। कुछ समारोह में तो खुद पीएम मोदी ने नियुक्ति पत्र दिए। जबकि अलग अलग राज्यों में आयोजित होने वाले रोजगारो मेलो में मंत्रियों, सांसदों और अन्य जनप्रतिनिधियों ने नियुक्ति पत्र बांटे।
इसीलिए अब सीएम भजन लाल शर्मा भी पीएम मोदी की तर्ज पर काम करेंगे। सरकारी नौकरी में चयनित होने वाले युवाओ को सीएम भजन लाल शर्मा अब नियुक्ति पत्र देंगे।
29 जून को 7000 कर्मचारियों को दिए नियुक्ति पत्र
जयपुर के मानसरोवर स्थित टैगोर स्कुल में एक समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में सीएम भजन लाल शर्मा को आमंत्रित किया गया। टैगोर स्कुल के ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सरकारी नौकरी में चयनित होने वाले 7000 युवाओ को नियुक्त पत्र दिए।
29 जून को राजस्थान के सभी जिलों में नियुक्ति पत्र देने का कार्यक्रम हुआ। सभी जिलों के समारोह जयपुर में होने वाले समारोह से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जुड़े। सरकारी नौकरी में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को मुख्यमंत्री के हाथो नियुक्ति पत्र मिलने की शुरुआत 29 जून को जयपुर से हुई।
6 महीने में 20000 पदों पर भर्ती देने का दावा
पिछले 6 महीने में 20000 पदों पर सरकारी नौकरी दी गई। राजस्थान के सभी जिलों में समारोह के दौरान इन्हे नियुक्तियां दी जा रही है। चयनित होने वाले युवाओ को नियुक्ति पत्र के साथ एक बधाई पत्र और एक बुकलेट भी दी जा रही है।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा की ऐसे समारोह में सरकारी नौकरी लगने वाले युवाओ को नियुक्ति पत्र देने से एक नया एहसास का अनुभव होगा। चयन होने वाले नए कर्मचारियों को भी अहसास होगा की अब समाज में उनकी जिम्मेदारियां बढ़ गई है और वे बड़े परिवार का हिस्सा बनने जा रहे है।
I have 2+ years of experience in writing content around topics Sarkari Jobs, Sarkari Yojana, Career, Education Updates etc.