केंद्र और राज्य सरकारे कमजोर वर्ग के लोगो के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओ का संचालन कर रही है। पिछले साल केंद्र सरकार ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की थी। जिसका उद्देश्य देश के 1 करोड़ परिवारों को मुफ्त बिजली देना। केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अब राजस्थान के ग्रामीण इलाको में भी लोगो को लाभ दिया जाएगा।
इस योजना के तहत ग्रामीण इलाको के 9 लाख घरो को 300 यूनिट प्रतिमाह तक मुफ्त में बिजली दी जाएगी। सरकार इस योजना का जिम्मा पंचायती राज संस्थाओ को देने वाली है। इस योजना को बढ़ावा देने वाली ग्राम पंचायत को सरकार 1000 रुपए प्रति परिवार के हिसाब से प्रोत्साहन राशि देगी।
इस राशि को ग्राम पंचायतो के विकास कार्यो में लगाई जाएगी। ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग के सचिव रवि जेन से सभी जिला परिषद के सीईओ को इस योजना के क्रियान्वन के लिए निर्देश जारी किए है। पीएम सूर्य घर योजना की शुरुआत फरवरी 2024 को की गई थी जिसका उद्देश्य ग्रामीण इलाको में 300 यूनिट मुफ्त में बिजली देना।
इस योजना के तहत राजस्थान के 9 लाख 27 हजार 901 घरो को 300 यूनिट तक मुफ्त में बिजली दी जाएगी। इसके लिए ग्रामीण इलाको में सोलर सिस्टम स्थापित किए जाएंगे।
दिसंबर तक लक्ष्य पूरा करने के निर्देश
इस योजना के तहत इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए दिसंबर माह तक का समय रखा गया है। इस योजना के तहत जुलाई माह तक 46 हजार 395 लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। अगस्त माह तक 1 लाख 85 हजार 580 घरो के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। सितंबर माह तक 3 लाख 71 हजार 160 लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। अक्टूंबर माह तक 5 लाख 56 हजार 740 लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। नवंबर माह तक 7 लाख 42 हजार 320 लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। दिसंबर माह तक 9 लाख 27 हजार 901 लक्ष्य को पूरा किया जाएगा।
I have 2+ years of experience in writing content around topics Sarkari Jobs, Sarkari Yojana, Career, Education Updates etc.