राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोकराज ने जानकारी दी की समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) और समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकंडरी स्तर) का नोटिफिकेशन अगले सप्ताह जारी कर दिया जाएगा। सीईटी परीक्षा के नोटिफिकेशन का इन्तजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है। अब जल्द ही सीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन अधिकारीक वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थी सीईटी परीक्षा में अपना आवेदन कर सकेंगे।
RSSB अध्यक्ष आलोकराज ने यह भी जानकारी दी की परीक्षा का आयोजन निर्धारित की गई तिथि पर ही करवाया जाएगा। परीक्षा की तिथि में कोई बदलाव नहीं होगा। इसीलिए अभ्यर्थी अपनी तैयारी को जारी रखे। राजस्थान समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) का आयोजन 25 सितंबर से 28 सितंबर 2024 तक किया जाएगा। वही राजस्थान समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकंडरी) का आयोजन 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक किया जाएगा।
राजस्थान सीईटी परीक्षा 2024 के एग्जाम पैटर्न में इस बार बड़ा बदलाव किया गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोकराज ने बताया की इस बार समान पात्रता परीक्षाओ में नेगटिव मार्किंग का भी प्रावधान रखा जाएगा। यानी की गलत उतर देने पर नेगटिव मार्किंग की जाएगी। पिछली सीईटी परीक्षा में नेगेटिव मार्किग का प्रावधान नहीं था।
राजस्थान समान पात्रता परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण होने की योग्यता भी निर्धारित कर दी गई है। राजस्थान सीईटी परीक्षा में 40% अंक लाने वाले अभ्यर्थी को सरकारी सेवाओं की भर्तियों में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को छूट प्रदान की गई है। SC और ST के अभ्यर्थी को 35% अंको के साथ में पास किया जाएगा।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोकराज ने जानकारी दी की राजस्थान सीईटी परीक्षा में आवेदन से पहले अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड में अगर किसी प्रकार की त्रुटि हो तो सही करवा ले। इसके आलावा अभ्यर्थियों को फॉर्म भरते समय OTR (One Time Registretion) भी करवाना होगा।
I have 2+ years of experience in writing content around topics Sarkari Jobs, Sarkari Yojana, Career, Education Updates etc.