Rajasthan BSTC Pre Deled Cut Off 2024: यहाँ से चेक करे राजस्थान बीएसटीसी प्री डी.एल.एड परीक्षा 2024 की कट ऑफ

WhatsApp Group Join Now

राजस्थान बीएसटीसी प्री डी.एल.एड परीक्षा 2024 का आयोजन 30 जून को करवाया गया था। यह परीक्षा राजस्थान में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करवाई गई थी। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा के द्वारा इस बार राजस्थान बीएसटीसी प्री डी.एल.एड परीक्षा 2024 का आयोजन करवाया गया था।

राजस्थान में हर साल बीएसटीसी परीक्षा आयोजित करवाई जाती है। राजस्थान बेसिक स्कुल टीचिंग कोर्स (बीएसटीसी) परीक्षा राज्य में डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन ((डी.एल.एड) के पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए आयोजित की जाती है।

राजस्थान बीएसटीसी 2024 की कट ऑफ जल्द ही वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। आप वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट vmou.ac.in को विजिट करके कट ऑफ देख सकेंगे।

इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार को प्रवेश लेने न्यूनतम कट ऑफ अंक से अधिक अंक लाने होंगे। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको राजस्थान बीएसटीसी प्री डी.एल.एड परीक्षा 2024 की संभावित कट बताएंगे। आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

राजस्थान बीएसटीसी प्री डी.एल.एड परीक्षा 2024 की संभावित कट ऑफ

राजस्थान बीएसटीसी प्री डी.एल.एड पाठ्यक्रम में उन्ही उम्मीदवारों को चयन होगा जो की श्रेणी विशिष्ट कट ऑफ से अधिक अंक लाते है। बीएसटीसी परीक्षा की कट ऑफ कई कारको पर निर्भर करती है जैसे आवेदकों की कुल संख्या, परीक्षा स्कोर, श्रेणिया, पेपर का लेवल आदि।

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा के द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कट ऑफ की लिस्ट जारी कर दी जाएगी। राजस्थान बीएसटीसी प्री डी.एल.एड की कट ऑफ परिणाम के साथ ही जारी की जाएगी। हम आपको इस लेख में संभावित कट ऑफ बताने जा रहे है जिसके तहत आप अपनी संभावनाओं का मोटा अनुमान लगा सकते हो।

Related Post  PM Awas Yojana New List 2024: प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट जारी, ऐसे चेक करे लिस्ट में अपना नाम और पाए 1 लाख 20 हजार रुपए

राजस्थान बीएसटीसी प्री डी.एल.एड परीक्षा 2024 संभावित कट ऑफ- पुरुष

वर्गपुरुषों के लिए बीएसटीसी कट ऑफ
सामान्य425 से 445
अन्य पिछड़ा वर्ग405 से 425
ईडब्ल्यूएस395 से 415
अति पिछड़े वर्गों395 से 415
अनुसूचित जाति355 से 375
अनुसूचित जनजाति355 से 375

राजस्थान बीएसटीसी प्री डी.एल.एड परीक्षा 2024 संभावित कट ऑफ- महिला

वर्गमहिलाओं के लिए अपेक्षित कट ऑफ
सामान्य415 से 435
अन्य पिछड़ा वर्ग395 से 415
ईडब्ल्यूएस385 से 405
अति पिछड़े वर्गों385 से 405
अनुसूचित जाति325 से 345
अनुसूचित जनजाति315 से 335

राजस्थान बीएसटीसी प्री डी.एल.एड परीक्षा 2024 कट ऑफ कैसे डाउनलोड करे?

राजस्थान बीएसटीसी प्री डी.एल.एड परीक्षा 2024 कट ऑफ देखने के लिए आप हमारे निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते हो-

  • सबसे पहले आपको वर्धमान महावीर ओपन युनिवेर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होगा।
  • इसके बाद आप होम पेज पर पहुँच जाओगे।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको कट ऑफ और परिणाम के लिंक पर क्लीक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने कट ऑफ की सूचि खुलकर आ जाएगी।
  • आप अपनी केटेगरी के अनुसार अपनी कट ऑफ देख सकते है।
  • आप चाहे तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हो।

Leave a Comment

Join WhatsApp