PTET Fresh Choice: पीटीईटी में बड़ा बदलाव! पीटीईटी में अब कॉलेज बदलने के लिए अपवर्ड मूवमेंट नहीं होगा, कॉलेज बदलने के लिए अब भरवाए जाएंगे फ्रेश चॉइस

राजस्थान में लाखो अभ्यर्थियों ने दो वर्षीय बीएड कोर्सेज और चार वर्षीय बीएड कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए अपनी काउंसलिंग करवाई है। प्रदेश के बीएड कॉलेजों में पहले राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। ऐसे कई सारी बच्चे है जिनको पहले राउंड की काउंसलिंग में कॉलेज आवंटन के बाद अपना मनपसंद कॉलेज नहीं मिला है।

जिससे की काफी अभ्यर्थी मायूस है। ऐसे में एक बड़ी खबर सामने आई है। पीटीईटी काउंसलिंग प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। अब पीटीईटी काउंसलिंग में कॉलेज बदलने के लिए अपवर्ड मूवमेंट नहीं होगा। अब अपवर्ड मूवमेंट की जगह फ्रेश चॉइस होगा यानी की अब अभ्यर्थियों से अपवर्ड मूवमेंट की बजाय वापिस से फ्रेश चॉइस भरवाए जाएंगे।

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा ने अपवर्ड मूवमेंट का लिंक आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया गया है। अब ऐसा हो सकता है की 28 जुलाई को री-चॉइस का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। हालांकि अभी तक इसके लिए वीएमओयू ने कोई आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की है। आइए जानते है सबंधित पूरी खबर-

वीएमओयू को लगातार शिकायते मिल रही है

राजस्थान में पीटीईटी का रिजल्ट आने के बाद पीटीईटी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई। इस प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों से बीएड कॉलेजों के लिए जिलों की चॉइस, जिले में बीएड कॉलेज की चॉइस के साथ ही एनिवेयर इन राजस्थान का ऑप्शन भी भरवाया गया था। इसके बाद पीटीईटी कॉलेज आवंटित किए गए।

कॉलेज आवंटित सूचि में ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने उच्च अंक प्राप्त किए इसके बावजूद भी उन्हें जिले से बाहर के कॉलेज आवंटित हुए। जबकि ऐसे अभ्यर्थी भी थे जो कम अंक लाने के बावजूद भी उन्हें उसी जिले में कॉलेज आवंटित मिले। ऐसे में बाहरी जिलों के आवंटन के कारण अभ्यर्थी काफी परेशान है। इसीलिए वीएमओयू में शिकायते दी जा रही है।

Related Post  CM Kisan Samman Nidhi Yojana: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने दी तीन बड़ी सौगाते, प्रदेश के किसानो की हुई मौज

बदलाव का नोटिफिकेशन होगा जारी

पीटीईटी में कॉलेज चॉइस के कारण कुछ अभ्यर्थियों को दिक्क़ते आई है। इसके कारण अपवर्ड मूवमेंट का लिंक हटा दिया गया है। अगले एक दो दिन में नए बदलाव का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। वीएमओयू ने 21 से 26 तारीख तक अपवर्ड मूवमेंट के लिंक को बंद करके रखा था। सूत्रों के अनुसार अब कॉलेज चॉइस के लिए बापिस से री-चॉइस भरे जाएंगे।

1 thought on “PTET Fresh Choice: पीटीईटी में बड़ा बदलाव! पीटीईटी में अब कॉलेज बदलने के लिए अपवर्ड मूवमेंट नहीं होगा, कॉलेज बदलने के लिए अब भरवाए जाएंगे फ्रेश चॉइस”

Leave a Comment