केंद्र सरकार बेटियों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाए चला रही है। सरकार की इन कल्याणकारी योजनाओ में से एक योजना जिसका नाम सुकन्या समृद्धि योजना है। इस योजना के तहत सरकार 10 साल या इससे कम उम्र की बेटियों को लाभ देती है।
कोई भी अभिभावक जिनकी बेटी की उम्र 10 साल या इससे कम है वे इस योजना में अपना निवेश शुरू कर सकते है। इस योजना के तहत आप बेटी की 21 साल की उम्र तक मोटा फंड जमा कर सकते हो।
इस योजना में न्यूनतम निवेश की सीमा 250 रुपए सालाना रखी गई है। इस योजना में आपको टैक्स बेनिफिट के साथ ही कई सारे लाभ मिल जाते है। इस योजना में अधिकतम 1.50 लाख रुपए सालाना जमा किए जा सकते है। इस योजना में आपको बढ़िया ब्याज मिल जाता है।
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेशक को 8.2% का ब्याज मिल जाता है। सुकन्या समृद्धि योजना देशभर में जारी की गई सरकारी योजनाओ में से सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली योजनाओ में से एक है। आइए जानते है सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में पुरे डिटेल से-
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना?
केंद्र सरकार ने बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। इस योजना के तहत बेटियों की पढ़ाई और शादी के खर्चे के लिए मोटा फंड जमा किया जा सकता है। कोई भी भारतीय नागरिक अपनी बेटी के नाम पर इस योजना में निवेश की शुरुआत कर सकता है।
आप इस योजना के लिए खाता किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर खुलवा सकते हो। सुकन्या समृद्धि योजना में 15 साल तक निवेश करना होगा। इसके बाद 21 साल की उम्र पूरी होते ही ब्याज समेत पूरा अमाउंट दे दिया जाएगा।
सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़े खास नियम
- केंद्र सरकार सुकन्या समृद्धि योजना के तहत मिलने वाली ब्याज दर में हर तिमाही में संशोधन करती है। ब्याज के घटने या बढ़ने से मेच्योरिटी पर मिलने वाले अमाउंट पर असर पड़ता है।
- आप सुकन्या समृद्धि योजना में हर साल 5 अप्रैल से पहले पहले राशि को जमा कर दे ताकि बिटिया को अधिकतम ब्याज मिल सके।
- सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश शुरू करते समय यदि आपकी बेटी की उम्र 0 साल से अधिक है तो बेटी को 21 साल की अवधि पूरी होने पर अमाउंट मिलेगा, न की 21 साल की उम्र पूरी होने पर।
सुकन्या समृद्धि योजना का केलकुलेशन
यदि आप सुकन्या समृद्धि योजना में 15 साल तक हर साल 1.50 लाख रुपए जमा करते हो तो आपको 21 साल बाद ब्याज सहित 71 लाख से अधिक रुपए मिलेंगे। यदि आप हर साल 1.50 लाख रुपए जमा करते हो तो 15 साल में आप 2250000 रुपए जमा करोगे। इस राशि पर आपको ब्याज 4932119 रुपए मिल जाएगी। इस प्रकार से मेच्योरिटी पर कुल 7182119 रुपए मिल जाएंगे।
I have 2+ years of experience in writing content around topics Sarkari Jobs, Sarkari Yojana, Career, Education Updates etc.