राजस्थान सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत प्रदेशभर के लाखो अभ्यर्थी लाभ ले रहे है। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सरकार ने इस योजना में एक संशोधन किया है।
दरअसल, राज्य सरकार ने इस योजना में अब 30000 अभ्यर्थियों को लाभ देने का प्रावधान रखा है। इस योजना के शुरुआत में 10000 अभ्यर्थियों को लाभ देने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 15000 अभ्यर्थी कर दिए गए थे। अब इसका पुनः संशोधन कर 30000 स्टूडेंट को लाभ देने का लक्ष्य रखा है।
अब प्रदेश के 30 हजार स्टूडेंट इस योजना के तहत फ्री कोचिंग का लाभ ले सकेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने इस योजना में संशोधन कर इसमें 30000 स्टूडेंट को लाभ देने का लक्ष्य रखा है।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना क्या है?
राजस्थान सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक खास पहल शुरू की है। राज्य सरकार ने इन्हे फ्री कोचिंग की सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की शुरुआत की थी।
इस योजना के तहत भारतीय सिविल सेवा, राजस्थान सिविल सेवा, आईआईटी, आईआईएम, सीपीएमटी और NEET जैसी परीक्षाओं के लिए फ्री कोचिंग दी जाती है। यदि आप भी अपना आवेदन करना चाहते हो तो आप अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट sje.rajasthan.gov.in पर जाकर कर सकते हो।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में चयन कैसे होता है?
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए अभ्यर्थियों के लिए चयन योग्यता, जिला और परीक्षा श्रेणी के अनुसार किया जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी अपना फ्री में आवेदन कर सकते है। समय समय पर अभ्यर्थियों का चयन योग्यता के अनुसार किया जाता है। अब इस योजना से अधिक से अधिक छात्रों को लाभ देने के लिए विस्तार भी किया गया है।
I have 2+ years of experience in writing content around topics Sarkari Jobs, Sarkari Yojana, Career, Education Updates etc.