राज्य सरकार के द्वारा हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाए तैयारी की जा रही है। भजन लाल सरकार प्रदेश के किसानो, महिलाओ, युवाओ सहित बेटियों के लिए भी विभिन्न प्रकार की योजनाए लागू कर रही है। सरकार गरीब परिवार की बेटियों के उज्ज्वल भविष्य और उनकी शिक्षा को ध्यान में रखते हुए कई कल्याणकारी योजनाओ का संचालन कर रही है।
इसी कड़ी में राज्य की भजन लाल सरकार ने प्रदेश की बेटियों के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्रदेश की बेटियों को जन्म से लेकर 21 साल की उम्र तक 1 लाख रुपए दिए जाएंगे। दरअसल, प्रदेश की पूर्व कांग्रेस सरकार की राजश्री योजना को लाडो प्रोत्साहन योजना में समाहित कर दिया है।
इस योजना की शुरुआत 1 अगस्त 2024 से हो चुकी है। यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हो तो आपको यह जानना बेहद जरुरी है की इस योजना के लिए योग्यता क्या रखी गई है और इस योजना के तहत 1 लाख रुपए का लाभ लेने के लिए क्या करना होगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको संपूर्ण जानकारी विस्तार से बताने वाले है। आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
लाडो प्रोत्साहन योजना क्या है?
राजस्थान की भजन लाल सरकार द्वारा बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की है जिसका नाम लाडो प्रोत्साहन योजना है। इस योजना के तहत राज्य सरकार गरीब परिवार की बेटियों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इस योजना के तहत बेटियों के जन्म से लेकर 21 वर्ष की आयु पूरी होने तक कुल 7 किस्तो में 1 लाख रुपए दिए जाएंगे।
इन किस्तो का भुगतान सरकार डीबीटी के माध्यम से ऑनलाइन करेगी। बता दे की लाडो प्रोत्साहन योजना की पहली 6 किस्तों को बालिका के माता-पिता के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी और 7वीं क़िस्त बालिका के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना के तहत सरकारी स्कुल और निजी स्कुल की छात्राओं को लाभ दिया जाएगा।
राजस्थान की भजन लाल सरकार ने राजश्री योजना में बदलाव कर नए रुप में लाडो प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है। जानकारी के लिए बता दे की राजश्री योजना के तहत पहले बेटियों को 50 हजार रुपए मिलते थे। लेकिन अब लाडो प्रोत्साहन योजना से बेटियों को 1 लाख रुपए मिलेंगे। राज्य सरकार की इस ख़ास पहल से प्रदेश की लाखो बेटिया लाभान्वित होगी। प्रदेश की बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने एक नया कदम उठाया है। इस योजना का लाभ हर वर्ग की बालिकाए ले सकती है।
लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ कौन उठा सकता है?
- इस योजना का लाभ राजस्थान की मूल निवासी बालिकाओ को ही दिया जाएगा।
- बेटी का जन्म राजकीय चिकित्सालय या अधिस्वीकृत निजी संस्थान में हुआ हो।
- इस योजना का लाभ किसी भी जाति, धर्म, वर्ग की बालिकाए उठा सकती है।
- गर्भवती महिला की एएनसी जाँच के दौरान राजस्थान की मूल निवासी होने का प्रमाण देना होगा।
- इस योजना का लाभ 1 अगस्त 2024 या इससे बाद में जन्म लेनी वाली बेटियों को दिया जाएगा।
लाडो प्रोत्साहन योजना की मुख्य बाते
- राजस्थान की लाडो प्रोत्साहन योजना को महिला अधिकारिता, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा शिक्षा विभाग के समन्वय से लागू की गई है।
- इस योजना के तहत हर साल राज्य सरकार 5 लाख से अधिक बेटियों को लाभान्वित करेगी।
- इस योजना का उद्देश्य बालिका का समग्र विकास करना। इसके अलावा लिंग भेद को रोकना, घटते शिशु लिंगानुपात में सुधार करना, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना।
- इस योजना से बालिकाए आर्थिक रुप से मजबूत बनेगी, वे अपनी शैक्षणिक आवश्यकताओ की पूर्ति कर सकेगी।
- बालिकाओ का बेहतर स्वास्थ्य और बेहतर शिक्षण होगा।
- अधिक से अधिक बालिकाए स्कूलों में अपना नामांकन करवाएगी।
- इस योजना के तहत बालिकाओ को 7 किस्तो में 1 लाख रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
- यह 7 किस्ते राज्य सरकार द्वारा तय किए गए निर्धारित समय में दी जाएगी।
- राज्य सरकार योजना की सभी किस्ते डीबीटी के माध्यम से ऑनलाइन प्रदान करेगी।
- इस योजना का लाभ सरकारी स्कूलों के आलावा प्राइवेट स्कुल में पढ़ने वाली छात्राओं को भी दिया जाएगा।
लाडो प्रोत्साहन योजना की राशि कब दी जाएगी?
राजस्थान सरकार द्वारा लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत पात्र बालिकाओ को जन्म से लेकर 21 वर्ष की उम्र पूरी करने तक 1 लाख रुपए दिए जाएंगे। यह 1 लाख रुपए की राशि बालिकाओ को 7 किस्तो में उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य सरकार द्वारा बेटी के जन्म के बाद अलग अलग समयांतराल में यह लाभान्वित राशि भेजी जाएगी।
1. पात्र चिकित्सा संस्थानों में बेटी के जन्म होने पर | 2500 रुपए |
2. बेटी की 1 वर्ष की आयु पूरी हो जाने और सभी टीकाकरण हो जाने पर | 2500 रुपए |
3. राजकीय विद्यालय या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में बेटी के प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर | 4000 रुपए |
4. राजकीय विद्यालय या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में बेटी के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर | 5000 रुपए |
5. राजकीय विद्यालय या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में बेटी के कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर | 11000 रुपए |
6. राजकीय विद्यालय या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में बेटी के कक्षा 12 में प्रवेश लेने पर | 25000 रुपए |
7. सरकार से मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों से बेटी के स्नातक उत्तीर्ण करने और 21 साल की उम्र पूरी होने पर | 50000 रुपए |
I have 2+ years of experience in writing content around topics Sarkari Jobs, Sarkari Yojana, Career, Education Updates etc.