किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन लेने वाले किसानो के लिए खुशखबरी है। अब किसानो को इस योजना के तहत 7% से कम ब्याज दर पर लोन लेने की सुविधा मिलेगी। वे किसान जो केसीसी के तहत लोन लेते है और वे समय पर लोन चूका देते है तो सरकार उन्हें 3% बॉय दर की अतिरिक्त छूट देगी।
देश के वे किसान जो कृषि और कृषि से सबंधित गतिविधियों के लिए केसीसी के तहत 3 लाख रुपए तक का अल्पकालीन लोन लेते है उन्हें ब्याज दर में छूट मिलेगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने केसीसी के किसानो के लिए यह एक बड़ी घोषणा की है।
केंद्रीय बैंक ने बताया की किसानो को वित्तीय वर्ष 2024-25 में अल्पकालीन फसल ऋण/पशुपालन, मत्स्यपालन, डेयरी आदि के लिए अल्पकालीन ऋण लेने पर 4% प्रतिवर्ष की ब्याज दर लगाई जाएगी। बशर्ते, किसान यदि ऋण का भुगतान समय पर कर देता है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा की ऋण देने वाली संस्थाओ को वित्तीय वर्ष 2024-25 की ब्याज दर 1.5% होगी। कहा गया की फसल ऋण घटक की सीमा को ब्याज सहायता और शीघ्र पुनर्रभुगतान प्रोत्साहन लाभों के लिए प्राथमिकताए दी जाएगी।
इसके आलावा शेष राशि को पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, मधुमखी पालन आदि सहित अन्य संबंधित गतिविधियों के लिए माना जाएगा। किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोन पर छूट प्राप्त करने के लिए आधार लिंक होना आवश्यक है।
प्रमुख विशेषताए
1. अल्प अवधि ऋण के लिए ब्याज अनुदान | किसानो को अल्पावधि के लिए फसल ऋण मिलेगा इसके आलावा मत्स्य पालन, पशुपालन, ,मधुमखी पालन, डेयरी जैसी विभिन्न गतिविधियों के लिए अल्पावधि लोन मिलेगा। यह लोन 7% की रियासती ब्याज दर पर दिया जाएगा। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (पीएसबी), निजी क्षेत्र के बैंक (विशेष रूप से ग्रामीण और अर्ध-शहरी शाखाओं के माध्यम से ऋण के लिए), लघु वित्त बैंक (एसएफबी), और अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (एससीबी) से संबद्ध कम्प्यूटरीकृत प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां (पीएसीएस) सहित ऋण देने वाली संस्थाएं 1.50% की ब्याज सहायता से लाभान्वित होंगी। |
2. समय पर भुगतान | वे किसान जो अपने ऋण का भुगतान समय पर करता है उन्हें 3% की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। आरबीआई ने कहा की समय पर भुगतान करने वाले किसानो को 4% प्रति वर्ष की दर से अल्कालिन ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। |
3. ऋण सीमा | आप इस योजना के तहत 3 लाख रुपए तक का अल्पकालीन लोन ले सकते हो। वे किसान जो विशेष रूप से संबद्ध गतिविधियों के लिए 3 लाख रुपए का लोन लेते है तो उन्हें 2 लाख रुपए की एक विशिष्ट उप सीमा दी जाएगी। |
4. संकटकालीन बिक्री | किसानो द्वारा मज़बूरी में अपनी फसल की उपज को बेचने पर योजना के तहत ब्याज छूट का लाभ फसल की कटाई से लेकर छह महीने तक अवधि के लिए छोटे और सीमांत किसानो को दी जाएगी। |
5. प्राकृतिक आपदाए | आरबीआई ने कहा है की प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानो को बैंको को पुनर्र्गठित ऋण राशि पर शुरूआती वर्ष के लिए मौजूदा ब्याज दर में छूट मिलेगी। |
I have 2+ years of experience in writing content around topics Sarkari Jobs, Sarkari Yojana, Career, Education Updates etc.