July Bank Holiday: जुलाई महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखे बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट

WhatsApp Group Join Now

आज के समय में लगभग सभी लोगो को बैंक के काम रहता है। ऐसे में यह जानना जरुरी है की महीने में कौन-कोनसे दिन बैंको में छुटिया रहेगी ताकि बैंक के चक्कर दुबारा न काटने पड़े। जैसा की हम जानते है बैंक में हर रविवार को छूटी रहती है इसके आलावा दूसरे और चौथे शनिवार को छूटी रहती है।

साल 2024 का जुलाई माह शुरू हो चुका है ऐसे में इस माह में बैंक की छुटियो की लिस्ट जारी हो चुकी है। बता दे की जुलाई माह में बैंक में 12 दिनों का अवकाश रहने वाला है। यदि आप भी बैंक से रिलेटेड अपने जरुरी कामो को निपटाना चाहते हो तो आपके लिए आज का यह आर्टिकल बेहद ही महत्वपूर्ण है।

इस महीने में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे और कौन-कौनसे दिन बैंक बंद रहेंगे इसकी जानकारी हम आपको इस लेख में देने वाले है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अलग अलग राज्यों के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है।

जुलाई माह में बैंक हॉलिडे की लिस्ट

3 जुलाई 2024 बुधवार शिलांग में बेह दिएन्ख्लम त्योहार के कारण
6 जुलाई 2024 शनिवार आइजोल में एमएचआईपी डे के कारण
7 जुलाई 2024 रविवार साप्ताहिक अवकाश
8 जुलाई 2024 सोमवार गुरु पर्व गुरु हरगोबिंद साहिब के जन्मदिन के मौके
9 जुलाई 2024 मंगलवार गंगटोक में दृक्पा त्से-जी के कारण
13 जुलाई 2024 शनिवार दुसरा शनिवार
14 जुलाई 2024 रविवारसाप्ताहिक अवकाश
16 जुलाई 2024 मंगलवार देहरादून में हरेला पर्व के कारण 
17 जुलाई 2024 बुधवार मुहर्रम, यू तिरोट सिंग दिवस के कारण
21 जुलाई 2024 रविवारसाप्ताहिक अवकाश
27 जुलाई 2024 शनिवार चौथा शनिवार
28 जुलाई 2024 रविवारसाप्ताहिक अवकाश

ऑनलाइन निपटाए काम

यदि बैंक से संबंधित आपके पास बेहद ही जरुरी काम है और उस दिन बैंक में अवकाश है तो इस परिस्थिति में आप अपना काम ऑनलाइन भी निपटा सकते हो। आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या फिर बैंक के एप्प में जाकर अपना काम पूरा कर सकते हो। आज के समय में ऑनलाइन जरिए ने लोगो के काम को ओर आसान कर दिया है। जहाँ तक संभव हो वहाँ तक के काम ऑनलाइन माध्यम में ही निपटाए जा सकते है।

Leave a Comment

Join WhatsApp