Gopal Credit Card Yojana 2024 Start: पशुपालको के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ, किसानो को मिलेगा 1 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण

राजस्थान की भाजपा सरकार ने बजट में गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना की घोषणा की थी। राजस्थान के पशुपालको के लिए खुशखबरी है, राज्य सरकार ने गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत कर दी है। गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के लिए इच्छुक उम्मीदवार अब पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है।

सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने बुधवार को नेहरू सहकार भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन के लिए पोर्टल की शुरुआत की है। मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा की प्रदेश की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में किसानों और पशुपालको के विकास और उनके कल्याण के लिए कृतसंकल्प है।

राजस्थान सरकार ने किसानों और पशुपालको के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की है। उन्होने कहा की राजस्थान के किसानो और पशुपालको को गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत एक साल के लिए 1 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।

गोपालको को किसी भी तरह का ब्याज नहीं देना होगा। पशुपालक किसान अब इस राशि से आसानी से गाय/भैंस हेतु शेड, खेली का निर्माण या पशुओ के लिए चारा या बांटा आदि आवश्यक उपकरण की खरीद कर सकेंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की है।

गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना- अपडेट

सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा की इस योजना का लाभ लेने के लिए गोपालक को प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का सदस्य होना आवश्यक है। उन्होंने कहा की प्रदेश के अधिक से अधिक किसानो को जो गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ देने के लिए दुग्ध संघ एवं केंद्रीय सहकारी बैंको के साथ मिलकर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

Related Post  Bank Closed August 2024: बड़ीखबर! अगस्त माह में 14 दिन रहेंगे बैंक बंद, देखे छुट्टियों की पूरी लिस्ट

ताकि पांच लाख किसानो को ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य पूरा किया जा सके। उन्होंने सरकारी अधिकारियो को इस योजना के अधिक से अधिक प्रचार प्रसार के लिए निर्देश दिए है। गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन करने के लिए पोर्टल की शुरुआत कर दी गई है। इस योजना में आवेदन के लिए आवेदक को ऑनलाइन माध्यम में ही आवेदन करना होगा। आवेदकों को 1 लाख रुपए का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।

गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना- विशेषताए

  • ब्याज मुक्त ऋण- इस योजना के तहत 1 लाख रुपए का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।
  • ऋण अवधि- इस योजना में ऋण की अवधि एक साल की होगी।
  • आवेदन- आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी।

गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना- आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पास बुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर आदि।

गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना- आवेदन प्रक्रिया

सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा की योजना को पारदर्शी बनाने और पशुपालको को आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसीलिए ऋण के आवेदन से लेकर ऋण की स्वीकृति तक की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है।

किसान खुद इस योजना के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति से या ई-मित्र से अपना आवेदन करवा सकते है। आवेदन करने से पहले आवेदक को आवश्यक सभी दस्तावेजों को तैयार रखना होगा।

Leave a Comment