Bank Closed August 2024: बड़ीखबर! अगस्त माह में 14 दिन रहेंगे बैंक बंद, देखे छुट्टियों की पूरी लिस्ट

यदि आप भी बैंक से सबंधित अपने काम को अगस्त माह में पूरा करने जा रहे है तो आपको अगस्त माह में बैंक हॉलिडे की जानकारी होनी चाहिए। ताकि आपको बैंक के चक्कर न काटने पड़े। अगस्त माह में देश के सरकारी और प्राइवेट बैंको में 14 दिनों की छुट्टियां रहेगी। काफी बार ऐसा होता है की लोगो को बैंक की छूटी का पता ही नहीं रहता है और वे बैंक में चले जाते है जिससे की उन्हें वापिस से घर आना पड़ता है।

लोगो के बहुत सारे काम बैंक में पेंडिंग रहते है। ऐसे में वे बैंक के चालु होने के समय में जाकर पूरा करवा सकते है। लोगो को बैंक छुटियों के बारे में भी जान लेना आवश्यक है ताकि समय व्यर्थ न जाए। इस माह में सबसे ज्यादा दिन बैंक बंद रहने वाले है। इसीलिए बैंक से जुड़े कामो को आप समय रहते कर ले। आइए जानते है अगस्त माह में छुट्टियों की लिस्ट –

अगस्त माह में बैंक में छुट्टिया

अगस्त माह में देशभर में 14 अवकाश आने वाले है, इनकी सूचि इस प्रकार है –

दिनांक वार कारण
3 अगस्त शनिवार केर पूजा (अगरतला)
4 अगस्त रविवार वीकेंड छूटी
7 अगस्त बुधवार हरियाली तीज (हरियाणा)
8 अगस्त गुरुवार तेंदोंग लो रम फैट (गंगटोक)
10 अगस्त शनिवार दूसरा शनिवार
11 अगस्त रविवार वीकेंड हॉलिडे
13 अगस्त मंगलवार पेट्रियट डे (इंफाल)
15 अगस्त गुरूवार स्वतंत्रता दिवस
18 अगस्त रविवार वीकेंड हॉलिडे
19 अगस्त सोमवार रक्षाबंधन
20 अगस्त मंगलवार श्री नारायण गुरु जयंती (कोच्चि और तिरुवनंतपुरम)
24 अगस्त शनिवार चौथा शनिवार
25 अगस्त रविवार रविवार
26 अगस्त सोमवार जन्माष्टमी

Leave a Comment