आज के समय में निवेश के तमाम प्लेटफॉर्म मौजूद है। लेकिन कुछ इन्वेस्टमेंट ऐसे है जिन पर लोगो का भरोसा लंबे समय से रहा है। ऐसी ही कुछ ख़ास स्कीम पेश करती है एलआईसी। जिसने लोगो को आकर्षक बनाया हुआ है।
आज भी तमाम लोग एलआईसी में अपना निवेश करना पसंद करते है। इसी कड़ी में एलआईसी एक ऐसी स्कीम लेकर आया है जिसमे यदि आप रोज के 25 रुपए बचाकर जमा करते हो तो आप 25 लाख रुपए तक का फंड तैयार कर सकते हो। हम एलआईसी की जिस स्कीम की बात कर रहे है उसका नाम है जीवन आनंद पालिसी।
एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी में एक लाख रुपए तक का सैम एश्योर्ड मिल जाता है। इस स्कीम में मैक्सिमम की कोई लिमिट नहीं है। इस स्कीम में आपको डेथ बेनिफिट, बोनस और सम एश्योर्ड का भी लाभ मिल जाता है। यहाँ जानिए पूरी डिटेल-
जीवन आनंद पालिसी के फायदे
एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी एक टर्म पॉलिसी है। इस पॉलिसी में आपको चार तरह के राइडर्स मिल जाते है। इनमे से एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर शामिल है।
यदि इस स्कीम में किसी कारण से पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाता है तो उसके नॉमिनी को 125 फीसदी डेथ बेनिफिट मिल जाता है। हालांकि इस पालिसी में किसी भी तरह का टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता है।
जीवन आनंद पॉलिसी की खास बाते
- इस पॉलिसी में कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 साल से 50 साल के बीच है। वो इस पॉलिसी को खरीद सकता है।
- इस पॉलिसी में अधिकतम मेच्योरिटी आयु 75 साल की रखी गई है।
- न्यूनतम पॉलिसी टर्म 15 साल की होती है और वही अधिकतम पॉलिसी टर्म 35 साल की है।
- आप इस पॉलिसी में प्रीमियम का भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक में कर सकते है।
- इस स्कीम को कभी भी सरेंडर किया जा सकता है। बशर्ते इस स्कीम में पुरे दो साल तक प्रीमियम का भुगतान किया हो।
- पॉलिसी का सरेंडर करने पर LIC गारंटीड सरेंडर वैल्यू या स्पेशल सरेंडर वैल्यू में से जो भी अधिक हो, उसके बराबर सरेंडर वैल्यू का भुगतान करेगा।
- पॉलिसी पर लोन की सुविधा भी मिल जाती है।
25 लाख बनने के केलकुलेशन
यदि आप 5 लाख के सैम एश्योर्ड को लेते हो तो तो आपको हर महीने 1358 रुपए जमा करने होंगे। यानी की आपको हर माह 45 रुपए की बचत करनी होगी। आप यदि हर माह 1358 रुपए जमा करते हो तो आप एक साल में 16300 रुपए जमा करोगे।
आप 35 साल में कुल 5,70,500 रुपए जमा करोगे। 35 साल बाद आपको 5 लाख रुपए सम एश्योर्ड, 8.50 लाख रुपए बोनस और करीब 11.50 लाख रुपए फाइनल एडिशनल बोनस के रूप में मिलेंगे। इस प्रकार से मेच्योरिटी पर आपको कुल 25 लाख रुपए मिलेंगे।
I have 2+ years of experience in writing content around topics Sarkari Jobs, Sarkari Yojana, Career, Education Updates etc.