Gram Panchayat Update: किसानो और ग्रामीणों को अब पंचायत भवन में मिलेगी ये 10 प्रमुख सुविधाए, इन योजनाओ का भी मिलेगा लाभ

WhatsApp Group Join Now

केंद्र और राज्य सरकारे किसानो के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाए चला रही है। सरकार इन योजनाओ से किसानो को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। राज्य सरकारे भी अपने अपने स्तर पर विभिन्न प्रकार की योजनाओ का संचालन कर रही है और किसानो और ग्रामीणों को लाभ प्रदान कर रही है।

राज्य सरकार ने किसानो और ग्रामीणों को एक ही जगह पर कृषि व सरकारी सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के लिए एक नई पहल शुरू की है। सरकार ने “पंचायत सरकार भवन : आपका अधिकार, आपके द्वार।” अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत अब ग्रामीणों को कृषि और सरकारी योजनाओ सहित अन्य प्रकार की सुविधाए एक ही जगह पर मिल जाएगी।

अब किसानो को छोटे बड़े काम के लिए जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। कृषि व पेंशन सहित खेती से जुडी योजनाओ का लाभ लेने के लिए किसान पंचायत भवन में जा सकेंगे और वहाँ से अपना आवेदन कर सकेंगे। यानी की अब राज्य के किसानो के छोटे बड़े काम पंचायत भवन से ही पुरे हो जाएंगे।

इससे किसानो का जाने आने का खर्चा बचेगा और समय की बचत होगी। उनका यह काम कम समय में ही पूरा हो सकेगा। पंचायत भवन में अब किसान खेती से जुड़ी योजनाए और जमीन से जुड़े मामलो को निपटा सकेंगे। ग्रामीणों के लिए यह बड़ी राहत की खबर है।

क्या है पंचायत सरकार भवन

इस भवन में मुखिया, सरपंच, पंचायत सचिव, आवास सहायक, विकास मित्र, कृषि सलाहकार, जनसेवक कर्मचारी के साथ ही सभी जनप्रतिनिधि एवं पंचायत से जुड़े अधिकारी और कर्मियों के बैठने की अनिवार्यता है। ग्रामीण लोगो को सभी सरकारी योजनाओ की जानकारी यहाँ पर मिल जाएगी। किसानो को अब कही पर भी जाने की जरूरत नहीं है। एक ही जगह पर सभी काम पुरे हो सकेंगे। योजनाओ का लाभ अब आसानी से उठा सकेंगे।

Related Post  Rajasthan PTET Cut Off: राजस्थान पीटीईटी की संभावित कट ऑफ यहाँ से चेक करे

पंचायत सरकार भवन में मिलेगी ये 10 प्रमुख सुविधाए

  • मूल निवास प्रमाण पत्र बनाया जा सकेगा।
  • जाति प्रमाण पत्र बनाया जा सकेगा।
  • वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिलेगा।
  • विधवा पेंशन योजना का लाभ ले सकेंगे।
  • पीएम आवास योजना का लाभ ले सकेंगे।
  • कृषि से जुडी योजनाओ का लाभ ले सकेंगे।
  • भूमि से जुड़े काम करवाए जा सकेंगे।
  • जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जा सकेंगे।
  • लगान रसीद सहित काम किए जा सकेंगे।
  • पीएम मानधन योजना का लाभ लिया जा सकेगा।

अब तक प्रदेश में कितने पंचायत सरकार भवनों का हुआ है निर्माण

बिहार सरकार के अनुसार अब तक 1465 पंचायत भवन बना दिए गए है। यहाँ पर ग्रामीणों को योजनाओ का लाभ आसानी से मिल सकेगा। सरकार ने दो हजार पंचायत सरकार भवनों के निर्माण को मंजूरी दे दी है और जो बाकी हैं उनकी भी साल भर में घोषणा कर दी जाएगी। 

Leave a Comment

Join WhatsApp