राजस्थान सरकार के द्वारा 8 अगस्त 2024 को माँ वाउचर योजना शुरू की गई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गर्भवती महिलाओ के लिए एक बड़ी घोषणा की है। इस योजना के तहत महिलाओ को अब फ्री सोनोग्राफी की सुविधा मिलेगी। दूर-दराज और ग्रामीण क्षेत्रो की गर्भवती महिलाए फ्री में सोनोग्राफी करवा सकेगी।
इस योजना की शुरुआत राज्य के बारां, फलोदी, भरतपुर जिले में 8 मार्च को कर दी गई थी लेकिन राज्य सरकार ने अब इस योजना को पुरे प्रदेश में लागु करने का निर्णय लिया है। इसीलिए राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने CMR से इस योजना की घोषणा कर दी है। अब राज्य के प्रत्येक जिले में इस योजना का लाभ मिल सकेगा। राजस्थान में सुरक्षित प्रसव और मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है।
बजट में हुई थी घोषणा
राज्य के बजट में इस योजना को लागू करने की घोषणा की थी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया की बजट की अनुपालना में अब इस योजना को पुरे प्रदेश में लागू की जा चुकी है। दूर दराज की ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाए निःशुल्क सोनोग्राफी सेवा का लाभ ले सकेगी। इस योजना के तहत फ्री सोनोग्राफी का लाभ राजकीय सोनोग्राफी केन्द्रो के साथ ही निजी सोनोग्राफी केन्द्रो पर भी दिया जाएगा।
मोबाइल में SMS के जरिए QR कोड मिलेगा
जानकारी के लिए बता दे की राजस्थान की गर्भवती महिलाओ को अब मोबाइल में एसएमएस के जरिए क्यूआर कोड भेजा जाएगा। इस क्यूआर कोड के जरिए महिलाए फ्री में सोनोग्राफी की सुविधा ले सकेगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया की इस QR कोड के जरिए महिलाए सूचीबद्ध किसी भी निजी सोनोग्राफी केंद्र में जाकर फ्री सोनोग्राफी करवा सकेगी। यदि डॉक्टर फ्री सोनोग्राफी करने के लिए बोलता है तो महिलाओ को दोबारा से SMS के जरिए क्यूआर कोड भेजा जाएगा। जिसकी मदद से महिलाए पुनः फ्री में सोनोग्राफी करवा सकेगी।
गर्भवती महिलाओ को ये काम करना जरुरी
- गर्भवती महिलाओ को दी जाने वाली QR कोड की सुविधा 30 दिन तक वैध रहेगी। 30 दिन की वैधता पूरी होने के बाद महिलाए दुबारा से फ्री सुविधा लेने के लिए चिकित्सा संस्थान पर जाकर क्यूआर कोड फिर से प्राप्त कर सकती है।
- इस योजना का लाभ 84 दिन या इससे अधिक दिन की गर्भवती महिलाए योजना का लाभ उठा सकेगी।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए गर्भवती महिलाओ को अपने साथ अपना आधार कार्ड और फोन नंबर ले जाने होंगे।
I have 2+ years of experience in writing content around topics Sarkari Jobs, Sarkari Yojana, Career, Education Updates etc.