जियो समेत सभी टेलीकॉम सेक्टर की कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान को महंगे कर दिए है। इन महंगे प्लान की वजह से ग्राहक काफी आक्रोश में है। हाल ही में वोडाफोन आइडिया ने भी अपने रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी कर दी है। इन महंगे प्लान को देखते हुए ग्राहकों का झुकाव अब बीएसएनएल की ओर होने लगा है।
ग्राहक अब अपनी सीम को बीएसएनएल में पोर्ट करवा रहे है। लेकिन सभी के लिए यह संभव नहीं है क्योंकि कई जगह बीएसएनएल के नेटवर्क के इश्यू रहते है। इसीलिए उन्हें मजबूरन महंगा रिचार्ज करवाना ही पड़ता है। यदि आप भी जियो या एयरटेल यूजर है तो आपके लिए आज का यह आर्टिकल बेहद ही महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको एयरटेल और जियो कंपनी के 5 बेस्ट डाटा प्लान बताने वाले है।
Airtel Data Plan
- 11 रुपए का डाटा प्लान- अनलिमिटेड डाटा (1 घंटे के लिए)
- 33 रुपए का डाटा प्लान- 2 GB (1 दिन के लिए)
- 49 रुपए का डाटा प्लान- अनलिमिटेड (1 दिन के लिए)
- 99 रुपए का डाटा प्लान- रोज 20GB (2 दिन के लिए)
Jio Data Plan
- 49 रुपए का क्रिकेट ऑफर डाटा प्लान- 25 GB (1 दिन के लिए)
- 175 रुपए का डाटा प्लान- 10GB (28 दिनों के लिए) Sony LIV, ZEE5 JioCinema Premium आदि का सब्सक्रिप्शन।
- 289 रुपए का डाटा प्लान- 40GB (30 दिन के लिए)
- 359 रुपए का डाटा प्लान- 50GB (30 दिन के लिए)
I have 2+ years of experience in writing content around topics Sarkari Jobs, Sarkari Yojana, Career, Education Updates etc.