LIC Policy: बुढ़ापे में पेंशन की टेंशन को कहे बाय-बाय, सिर्फ एक बार जमा करना है प्रीमियम और जिंदगीभर होगी पेंशन से कमाई

WhatsApp Group Join Now

आज के समय में सभी लोगो को अपने बुढ़ापे में पेंशन की चिंता रहती है। इसे देखते हुए लोग अपना निवेश शुरू करते है। यदि आप प्राइवेट सेक्टर में नौकरी कर रहे हो तो आप अपने इनकम की छोटी सी बचत को निवेश में लगा सकते हो। यदि आप अभी पैसा जमा नहीं करते हो तो आपको बुढ़ापे में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

LIC हर वर्ग के लोगो के लिए प्लान तैयार करती है। आप LIC से जुड़कर अपने पैसे जमा कर सकते हो। यहाँ आपको अच्छा रिटर्न मिल जाता है। LIC कई सारी बचत स्कीम चला रही है इनमें से एक LIC New Jeevan Shanti Plan है। यह प्लान आपके बूढ़ापे की पेंशन के टेंशन को खत्म कर सकता है।

इस प्लान की ख़ास बात यह है की इसमें आपको सिर्फ एक बार प्रीमियम भरना है और इसके बाद आपको लाइफटाइम के लिए पैसे मिलते रहेंगे। LIC का यह प्लान नॉन लिंक्ड, व्यक्तिगत, सिंगल प्रीमियम, नॉन पार्टिसिपेटिंग और डेफर्ड एन्युटी प्लान है। आइए जानते है इस प्लान के बारे में पुरे डिटेल से-

एलआईसी न्यू जीवन शान्ति प्लान क्या है?

LIC द्वारा शुरू किया गया LIC New Jeevan Shanti Plan काफी पॉपुलर है। यह एक सिंगल प्रीमियम प्लान है। आपको इस प्लान में अपना पैसा एक बार निवेश करना है और इसके बाद आपको जिंदगी भर पेंशन मिलती रहेगी। इस प्लान में 30 साल की उम्र से 79 साल की उम्र तक के लोग पैसे निवेश कर सकते है। इस प्लान में आपको गारंटीड पेंशन मिल जाती है। इसके साथ ही इसमें आपको कई सारे अन्य फायदे भी मिलते है। इस प्लान में आपको लोन लेने की सुविधा भी मिल जाती है। इसके अलावा इस प्लान को आप कभी भी सरेंडर कर सकते हो।

Related Post  Post Office Time Deposit Scheme: पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम! इस स्कीम में 2 लाख रुपए सिर्फ ब्याज से मिलेंगे, इतना करना होगा निवेश

सिंगल और जॉइंट प्लान

यदि आप LIC New Jeevan Shanti Plan में अपना निवेश करना चाहते हो तो आपको इसमें निवेश के दो ऑप्शन मिल जाते है। पहला ऑप्शन सिंगल लाइफ और दूसरा ऑप्शन जॉइंट लाइफ। यानी की आपको इस प्लान में सिंगल रूप में निवेश करने का ऑप्शन भी मिल जाता है और कंबाइंड रूप में निवेश करने का ऑप्शन भी मिल जाता है।

यदि आप Deferred Annuity for Single Life वाले प्लान में अपना निवेश करते हो तो आपको पीरियड पूरा होने के बाद एक निश्चित राशि पेंशन के रुप में मिल जाएगी। आपकी मृत्यु होने के बाद नॉमिनी को निवेश का पैसा वापिस मिल जाता है। यदि आप Deferred Annuity for Joint Life का प्लान चुनते हो तो आपको पीरियड पूरा होने के बाद पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी।

यदि आपकी मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में जॉइंट व्यक्ति को पेंशन के पैसे मिलते रहेंगे। इसके अलावा यदि दोनों की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में नॉमिनी को निवेश किए गए पैसे मिल जाते है। आप अपना जॉइंट लाइफ प्लान अपने नजदीकी संबंधियों के साथ ले सकते है। जैसे दादा, माता-पिता, बच्चे, पोते, पति-पत्नी या भाई-बहन आदि।

इस प्लान में न्यूनतम निवेश कितना करना होगा?

यदि आप LIC New Jeevan Shanti Plan में अपना निवेश करना चाहते हो तो आप इसमें न्यूनतम 1.50 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हो इसके आलावा इस प्लान में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं रखी गई है। यदि आप 1.50 लाख रुपए का निवेश करते हो तो आपको हर महीने 1000 रुपए की पेंशन मिलती रहेगी यानि की आपको हर साल 12000 रुपए की पेंशन मिलेगी।

Related Post  Post Office TD Scheme: पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम! मिलेगा 45000 रुपए तक का ब्याज

10 लाख रुपए के निवेश पर कितनी मिलेगी पेंशन

इस प्लान को खरीदते समय यह ध्यान रखे की इस प्लान में आपकी उम्र जितनी ज्यादा होगी या डेफरमेंट पीरियड (निवेश और पेंशन शुरू होने के बीच की अवधि) जितना ज्यादा होगा आपको उतना ही ज्यादा फायदा मिलने वाला है। जैसे की यदि आप Deferred Annuity for Single Life प्लान 45 साल की उम्र में 10 लाख रुपए में खरीदते हो और आप डेफरमेंट पीरियड 12 साल का रखते हो तो आपको 12 साल बाद मासिक पेंशन का विकल्प चुनने पर 11400 रुपए, तिमाही पेंशन के विकल्प में 34556 रुपए, छमाही पेंशन के विकल्प में 69825 रुपए और सालाना पेंशन के विकल्प में 142500 रुपए मिलेंगे।

वही अगर आप Deferred Annuity for Joint Life प्लान 45 साल की उम्र में 10 लाख रुपए में खरीदते हो और डेफरमेंट पीरियड 12 साल का रखते हो तो आपको 12 साल बाद मासिक पेंशन का विकल्प चुनने पर 10672 रुपए, तिमाही पेंशन के विकल्प में 32350 रुपए, छमाही पेंशन के विकल्प में 65366 रुपए और सालाना पेंशन के विकल्प में 133400 रुपए मिलेंगे।

Leave a Comment

Join WhatsApp