Ration Depot Bharti 2024: राशन डिपो भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, बिना परीक्षा सीधी भर्ती, 12वीं पास उम्मीदवार यहाँ से करे अपना आवेदन

WhatsApp Group Join Now

Ration Depot Bharti 2024: राशन डिपो भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस भर्ती के लिए 12वीं पास उम्मीदवारों के आवेदन मांगे जा रहे है। इस भर्ती के तहत राशन डिपो के 3224 रिक्त पदों पर भर्ती ली जा रही है।

पात्र व इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

राशन डिपो भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

यहाँ इस भर्ती से सम्बंधित विस्तृत जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया इत्यादि की जानकारी प्रदान की गई है।

राशन डिपो भर्ती – महत्वपूर्ण तिथियाँ

राशन डिपो भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 जुलाई 2024 से शुरू हो चुके है।

विभाग के द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है।

राशन डिपो भर्ती- एक नजर में

Recruitment OrganizationFood, Civil Supplies and Consumer Affairs Department, Haryana
Name Of PostRation Depot
No. Of Post3224
Apply ModeOnline
Last Date08 August 2024
Job LocationHaryana
Ration Depot SalaryRs.30,000- 45,120/-
Category12th Pass Sarkari Naukri

राशन डिपो भर्ती- पोस्ट डिटेल

Name Of DistrictFemaleMaleTotal Post
Ambala130180310
Bhiwani16720187
Charkhi Dadri401757
Faridabad780078
Fatehabad13838176
Gurgaon6259121
Hisar1770177
Jhajjar7428102
Jind98098
Kaithal920395
Karnal1190119
Kurukshetra11324137
Mewat2035208
Narnaul12691217
Palwal10848156
Panchkula20020
Panipat32032
Rewari109177286
Rohtak493180
Sirsa17841219
Sonipat13343176
Yamunanagar13637173
Total 23828423224

राशन डिपो भर्ती – आवेदन शुल्क

राशन डिपो भर्ती के लिए आवेदन शुल्क निम्न प्रकार निर्धारित किया गया है-

Related Post  Medical Officer Recruitment 2024: मेडिकल ऑफिसर के 895 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू
ProcessCharges
PDS License FeeRs.2000/-
Security Advanced DepositRs.5000/-
Mode of PaymentOnline

राशन डिपो भर्ती- आयु सीमा

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा निम्न प्रकार निर्धारित की गई है-

आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए जबकि भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है।

इस भर्ती के लिए आयु की गणना नोटिफिकेशन में दी गई तारीख के अनुसार की जायेगी।

राशन डिपो भर्ती- शैक्षणिक योग्यता

राशन डिपो भर्ती के लिए शैक्षणिक योयगता निम्न प्रकार रखी गई है-

उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए।

इसके साथ ही आवेदक के पास कंप्यूटर का सर्टिफिकेट हो।

शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी इस भर्ती के ऑफिशल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते है।

राशन डिपो भर्ती- आवेदन प्रक्रिया

राशन डिपो भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे बताई गई स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करें-

  • उम्मीदवार सबसे पहले इस भर्ती की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करें या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अब राशन डिपो भर्ती अप्लाई ऑनलाइन के बटन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सारी डिटेल सही-सही भरनी है।
  • सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर लेना है।
  • फॉर्म में भरी गई डिटेल को जांच लेने के बाद फाइनल सब्मिट कर लेना है।
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

राशन डिपो भर्ती- क्विक लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन- यहाँ क्लीक करे

आवेदन फॉर्म- यहाँ क्लिक करें

Leave a Comment

Join WhatsApp