राजस्थान में ग्रामीण विकास सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय के द्वारा यशस्विनी योजना चलाई जा रही है। इस योजना की शुरुआत जयपुर से की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान की महिलाओ को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना। इस योजना के शुरुआत के दौरान कार्यक्रम अलग अलग जिलों से करीब 600 महिलाए शामिल हुई।
इस कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय MSME मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा की सरकार सभी बेरोजगारो को सरकारी नौकरी उपलब्ध नहीं करा सकती है। युवा रोजगार के लिए इधर उधर भटक रहे है, बेरोजगारी का आलम छाया हुआ है। इसीलिए हम रोजगार प्रदान करने के लिए स्वरोजगार को बढ़ावा दे रहे है।
ताकि इस MSME के जरिए लोगो को रोजगार मिल सके और वे अपने जीवन स्तर में सुधार ला सके। उन्होंने कहा की भारत में महिलाओ का योगदान अद्वितीय रहा है। महिलाओ ने आत्मनिर्भर बनके भारत को आगे बढ़ाने का काम किया है। हर फिल्ड में महिलाए आगे आने का प्रयास कर रही है। अंतरिक्ष में जाने की बात आए या फिर सेना भर्ती की बात हर क्षेत्र में महिलाए आगे रहती है।
महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए हर समय प्रयास किया जा रहा है। महिलाओ को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए पीएम मोदी ने इस योजना का ऐलान किया था। जिसकी शुरुआत राजस्थान में की जा रही है। इस योजना के राजस्थान में शुरू करने का उद्येश्य यहाँ की महिलाओ के पास कुशल कारीगरी भी है। आइए जानते है इस योजना के बारे में-
क्या है यशस्विनी योजना?
महिलाओ उद्यमियो के लिए यशस्विनी योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना से महिला उद्यमियो को बढ़ावा मिलेगा। वे अपने व्यवसाय को बढ़ाने में सक्षम हो सकेगी। यशस्विनी योजना से महिलाओ को वितीय सहायता समेत कई अन्य प्रकार की सहायता मिलेगी। इस योजना का उद्येश्य महिलाओ को सशक्त बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना। इस योजना के तहत लघु उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।
योजना के लाभ
इस योजना के निम्न लाभ है-
- वित्तीय सहायता- इस योजना के तहत महिला उद्यमियों को ऋण, सब्सिडी और अनुदान के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।
- कौशल विकास- इस योजना के तहत महिला उद्यमियों को प्रशिक्षण और कौशल विकास कार्यक्रमो में भाग लेने का मौका मिलेगा।
- बाजार तक पहुँच- इस योजना के तहत महिला उद्यमियों के अपने उत्पादों और सेवाओं को बाजार तक पहुंचाने में मदद मिलती है। इस योजना के तहत बाजार तक पहुंच प्रदान दी जाती है।
- अन्य सहायता- इस योजना के तहत महिला उद्यमियों को कानूनी सहायता भी दी जाएगी और इसके आलावा बुनियादी ढाँचे की सुविधाए और अन्य आवश्यक सहायता दी जाएगी।
राजस्थान के राज्य मंत्री ने क्या कहा?
इस योजना के लिए राजस्थान के राज्य मंत्री के के बिश्नोई ने कहा की पिछले 10 सालो में मोदी सरकार ने महिलाओ के लिए कई स्कीम्स लागु की है। सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, विश्वकर्मा और अब यशस्विनी योजना की शुरुआत की है। इन योजनाओ का एक ही मकसद है की महिलाओ को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना। राजस्थान में अब जल्द ही 150 करोड़ की लागत से MSME सेंटर बनाया जाएगा।
I have 2+ years of experience in writing content around topics Sarkari Jobs, Sarkari Yojana, Career, Education Updates etc.